Pankaj Sharma
Indian Army Dangerous Drone Weapon:भारतीय सेना लगातार उन ड्रोनों को घातक बनाने में जुटी है, जिसका इस्तेमाल भविष्य के युद्ध में हो सकता है। सेना इन्हें हर मौसम के साथ-साथ, चीन और पाकिस्तान से लगती हर सीमा पर परीक्षण करके इसकी खूबियों को जांच भी रही है। कुछ ड्रोन देश के अंदर बनाए जा रहे हैं, भारतीय सेना के बेड़े में शामिल हुआ सुसाइड ड्रोन आधुनिक लेटेस्ट स्टोन है जो पलक झपकते ही करेगा दुश्मन का काम तमाम कर देगा। यह 30 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है
30 किलोमीटर तक भर सकता है उडान
भारतीय सेना के बेड़े में शामिल हुआ सुसाइड ड्रोन यह अंत्यत आधुनिक लेटेस्ट स्टोन है जो पलक झपकते ही करेगा दुश्मन का काम तमाम कर देगा।यह 30 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है और इसका निशाना बेहद सटीक है , यह अपने टारगेट को भी सफलतापूर्वक हिट करेगा और कई मीटर तक आस पास के एरिया को भी तबाह कर देगा। यह ड्रोन हवा से लॉन्च हो जाता है, इस ड्रोन में कैमरे लगे हैं
ये कैमरे दिन रात आंधी तूफान में आसानी से अपना काम कर सकते हैं और इसकी मॉनिटरिंग एक कंट्रोल रूम में होती है वह कंट्रोल रूम हमारे जवानों के पास होता है और जवान पूरे ऑपरेशन की लाइव रिकॉर्डिंग देख सकते हैं। यह फुली ऑटोमेटिक ड्रोन है कंट्रोल रूम से ही हमारा जवान अपने टारगेट को सेट करेगा और इसमें जो फीड किया जाएगा कि कौन सी टारगेट को हिट करना है कितने किलोमीटर तक के टारगेट को हिट करना है यह उस टारगेट को हिट करेगा।
लेटेस्ट ड्रोन दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त करेगा
यह लेटेस्ट ड्रोन दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त कर सकता है। आतंकियों के लॉन्चिंग पैड को तबाह कर सकता है। यह ड्रोन बेहद खास ड्रोनों में से एक है क्योंकि अब तक जो ड्रोन आपने देखे हैं उन ड्रोन के जरिए हम रैकी कर सकते हैं हम किसी ऑपरेशन में आतंकियों की मूवमेंट को देख सकते हैं लेकिन अब यह जो सुसाइड ड्रोन है इसमें हम दुश्मन को ध्वस्त कर सकते हैं आतंकियों को मौत के घाट उतार सकते हैं और आतंकों के लॉन्चिंग पैड को भी तबाह कर सकते हैं।
अक्सर यह देखा जाता है कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए आंतकियो को हथियार गोला बारूद सीमा पार से भेजा जाता है सीमा पार से पाकिस्तान नशे की खेत को भी भारतीय सीमा में भेजने की लगातार कोशिश करता है लेकिन हमारा यह सुसाइड बॉम्बर ड्रोन अब दुश्मन का कल बनेगा यानी पाकिस्तान की ड्रोन वाली साजिश अब कामयाब नही हो पाएगी।