The Indian Army Is More Powerful: भारतीय सेना दुनिया के सबसे शक्तिशाली सेनाओं की टॉप लिस्ट में शामिल है। अब हमारी भारतीय सेना पहले से ज्यादा ताकतवर और शक्तिशाली होने वाली है। दरअसल, बीते दिन पूरे देश ने 26वां कारगिल विजय दिवस मनाया। इस खास मौके पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने एक नई ‘ऑल-आर्म्स ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा की, जिसका नाम ‘रुद्र’ है। सेना प्रमुख जनरल ने ये ऐलान कारगिल युद्ध स्मारक में अपने संबोधन के दौरान किया है।
भारतीय सेना की ‘रुद्र’ ब्रिगेड
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि उन्हें ‘रुद्र’ ब्रिगेड के लिए मंजूरी एक दिन पहले ही दी गई थी। ‘रुद्र’ ब्रिगेड के साथ भारत की ऑपरेशनल पावर और मजबूत होगी। यह ब्रिगेड पैदल सेना, मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री, टैंक, आर्टिलरी यूनिट्स, स्पेशल फोर्स और अनमैन्ड एरियल सिस्टम को एक ही ढांचे में इकट्ठा करेगी। इसे लॉजिस्टिक और कॉम्बैट सपोर्ट फॉर्मेशन की तरफ से समर्थित किया जाएगा।
Army Chief announces ‘Rudra’ brigade, ‘Bhairav’ battalion on 26th Kargil Vijay Diwas
Read @ANI Story |https://t.co/8DYP9F4ixs#Rudra #Bhairav #Army #KargilVijayDiwas pic.twitter.com/kTa1GpWwHP
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) July 27, 2025
क्या है भैरव लाइट कमांडो बटालियन
इसके साथ ही उन्होंने एक एडवांस स्पेशल फोर्स यूनिट के गठन की घोषणा की है। उन्होंने इसे एक रणनीतिक कदम बताया और कहा कि सेना भैरव लाइट कमांडो बटालियन का गठन कर रही है। सेना की ये बटालियन एक लीथल स्पेशल फोर्स यूनिट है। ये बटालियन बॉर्डर पर दुश्मनों को चकमा देने के लिए डिजाइन की गई है। ये यूनिट हाई-इम्पैक्ट ऑपरेशन के लिए कस्टमाइज्ड एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस होगी।
यह भी पढ़ें: 10वीं और 12वीं के बाद कैसे Join कर सकते हैं Indian Army? पढ़ें पूरी डिटेल
भारत के लड़ाकू हथियार
इसके दौरान सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने लड़ाकू हथियारों में आधुनिकीकरण के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन्फैंट्री बटालियनों को अब ड्रोन प्लाटून के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। वहीं आर्टिलरी यूनिट्स को ‘दिव्यस्त्र’ बैटरियों और लोइटरिंग म्यूनिशन बैटरियों से लैस किया जाएगा। इससे सेना की स्ट्राइक पावर में काफी बढ़ोतरी होगी।










