West Bengal IAF Plane Crash : पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां भारतीय सेना का एक और विमान क्रैश हो गया। बागडोगरा एयरपोर्ट पर शुक्रवार को AN-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के सभी क्रू मेंबर पूरी तरह से सुरक्षित हैं। भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने इस दुर्घटना की जानकारी दी है।
भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में स्थित बागडोगरा एयरपोर्ट पर शुक्रवार को AN-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। विमान को घटनास्थल से निकाल लिया गया है। हालांकि, इस हादसे में किसी के जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। एयरक्राफ्ट के सभी क्रू मेंबर सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें : 55 फीट लंबा, 7700 किलो वजन, पाकिस्तान के छक्के उड़ाने वाले जगुआर की खासियत क्या? सामने आई पंचकूला हादसे की वजह
An accident involving an AN-32 transport aircraft at Bagdogra airport has come to light today. The aircraft is being recovered from the site. The crew of the aircraft is safe: Indian Air Force officials
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 7, 2025
इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा
इंडियन एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट क्रैश होने की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मच गया। सुरक्षा बलों की टीम आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस घटना को लेकर एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें विमान जमीन में गिरा दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि AN-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट इमरजेंसी लैंडिंग करने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
BREAKING: IAF An-32 transport aircraft crash-lands in Bagdogra. Crew thankfully safe, no details yet on casualties. The aircraft is being recovered from the site. Second air accident on a single day (IAF Jaguar jet crashed earlier today in Haryana). pic.twitter.com/pAjuIwMhah
— Shiv Aroor (@ShivAroor) March 7, 2025
पंचकूला में जगुआर क्रैश
आपको बता दें कि इससे पहले हरियाणा के पंचकूला में एयरफोर्स का जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जमीन में गिरते ही विमान में आग लग गई थी हालांकि, पायलट ने पैराशूट की मदद से अपनी जान बचा ली। विमान के सिस्टम में खराबी आने की वजह से यह हादसा हुआ। इसे लेकर भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
यह भी पढ़ें : पंचकूला के पास वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश, अंबाला एयरबेस से भरी थी उड़ान, सामने आया Video