---विज्ञापन---

देश

West Bengal : बागडोगरा एयरपोर्ट पर वायुसेना का एक और विमान क्रैश, सुरक्षित हैं क्रू मेंबर्स

West Bengal News : भारतीय वायुसेना के दो विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गए। पहला हादसा हरियाणा के पंचकूला में हुआ तो दूसरा पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में हुआ। बागडोगरा एयरपोर्ट पर AN-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 7, 2025 22:25
AN-32 transport aircraft crash
AN-32 transport aircraft crash

West Bengal IAF Plane Crash : पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां भारतीय सेना का एक और विमान क्रैश हो गया। बागडोगरा एयरपोर्ट पर शुक्रवार को AN-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के सभी क्रू मेंबर पूरी तरह से सुरक्षित हैं। भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने इस दुर्घटना की जानकारी दी है।

भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में स्थित बागडोगरा एयरपोर्ट पर शुक्रवार को AN-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। विमान को घटनास्थल से निकाल लिया गया है। हालांकि, इस हादसे में किसी के जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। एयरक्राफ्ट के सभी क्रू मेंबर सुरक्षित हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : 55 फीट लंबा, 7700 किलो वजन, पाकिस्तान के छक्के उड़ाने वाले जगुआर की खासियत क्या? सामने आई पंचकूला हादसे की वजह

इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा

इंडियन एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट क्रैश होने की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मच गया। सुरक्षा बलों की टीम आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस घटना को लेकर एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें विमान जमीन में गिरा दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि AN-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट इमरजेंसी लैंडिंग करने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

पंचकूला में जगुआर क्रैश

आपको बता दें कि इससे पहले हरियाणा के पंचकूला में एयरफोर्स का जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जमीन में गिरते ही विमान में आग लग गई थी हालांकि, पायलट ने पैराशूट की मदद से अपनी जान बचा ली। विमान के सिस्टम में खराबी आने की वजह से यह हादसा हुआ। इसे लेकर भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें : पंचकूला के पास वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश, अंबाला एयरबेस से भरी थी उड़ान, सामने आया Video

First published on: Mar 07, 2025 10:01 PM

संबंधित खबरें