India Pakistan Attack: बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की जा रही है। कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट किया गया है और मोबाइल नेटवर्क में भी समस्या आ रही है। सायरनों की आवाजें दूर-दूर तक सुनाई दे रही हैं। सांभा, पूंछ और जम्मू सेक्टर में भारी गोलीबारी चल रही है।
श्रीनगर, अवंतीपोरा में पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया है। कुंपवारा सेक्टर में भी भारी गोलीबार चल रही है और भारतीय सेना इसका करारा जवाब दे रही है। बताया जा रहा है कि जम्मू एयरपोर्ट पर भी मिसाइल अटैक से कोशिश की गई थी लेकिन भारतीय सेना ने उसे निष्क्रिय कर दिया है। जम्मू यूनिवर्सिटी के पास भी दो मिसाइलें गिराए जाने की खबर है।
S 400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने गिराई 8 मिसाइल
इस दौरान आठ मिसाइलों को भारत ने गिराया दिया है। एक बार फिर S 400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम से भारत ने पाकिस्तान की मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया है। पंजाब के गुरुदासपुर, पठानकोट में भी ब्लैकआउट कर दिया गया है।
भारत की वायु रक्षा प्रणाली सक्रिय होने के कारण जम्मू में बिजली बंद की जा रही है। जम्मू सिविल एयरपोर्ट, सांबा, आरएस पुरा, अरनिया और पड़ोसी इलाकों में पाकिस्तान से कम से कम आठ मिसाइलें दागी गईं और उनमें से अधिकांश को भारतीय वायु रक्षा प्रणाली द्वारा रोक दिया गया।
#WATCH | J&K | A complete blackout has been enforced in Kishtwar of Jammu Division, and sirens are being heard throughout the district. pic.twitter.com/1tBwxjoxR7
— ANI (@ANI) May 8, 2025
#WATCH | J&K | A complete blackout has been enforced in Akhnoor of Jammu Division; sirens are being heard. pic.twitter.com/Jgftczowww
— ANI (@ANI) May 8, 2025
Edited By