पाकिस्तान ने भारत के कई क्षेत्रों में मिसाइल से अटैक करने की कोशिश की है लेकिन भारतीय सेना ने उनके इस हमले को नाकाम कर दिया है। वहीं इसी बीच खबर है कि पाकिस्तान का ताकतवर लड़ाकू विमान F-16 को भी भारतीय सेना गिरा दिया है। इसके साथ ही 2 J-17 जेट को भी मार गिराया गया है।
पाकिस्तान की तरफ से कई मिसाइल अटैक करने की कोशिश की गई, सेना ने नाकाम कर दिया है। भारत के जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। भारत की तरफ से 4 एंटी ड्रोन सिस्टम एक्टिव किए गए हैं। L-70 डिफेंस सिस्टम, S -400 समेत कई एयर डिफेंस सिस्टम से पाकिस्तानी मिसाइलों को गिराया गया है।इसके साथ ही कई ड्रोन को भी मार गिराया गया है।
कई जगहों पर ब्लैक आउट
श्रीनगर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट है। गुजरात के कच्छ से लेकर भुज तक ब्लैक आउट कर दिया गया है। चंडीगढ़ और मोहाली में भी ब्लैकआउट किया गया है। राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में भी ब्लैकआउट किया गया है। अमृतसर समेत पंजाब के कई शहरों में ब्लैकआउट किया गया है। जैसलमेर में पाकिस्तान की तरफ से दागी गई मिसाइल को मार गिराया गया है।
F-16 और 2 J -17 को मार गिराया
पाकिस्तान ने अंधेरा होते ही भारत पर बड़े हमले की साजिश रची थी लेकिन तैयार बैठी भारतीय सेना उसके हमले को नाकाम किया है। पाकिस्तान के मिसाइलों और ड्रोन को गिराने के बाद पाकिस्तान के सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान F-16 और 2 J -17 को भी मार गिराया है।
Two Pakistani drones shot down by Indian Army Air Defence Units in Naushera sector of Jammu and Kashmir. Heavy exchange of artillery fire on between the two sides in the sector: Defence Sources pic.twitter.com/W9yYnFOLEU
— ANI (@ANI) May 8, 2025
जम्मू कश्मीर के सभी सैन्य ठिकाने सुरक्षित- रिपोर्ट
पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के कई जगहों पर मिसाइल से अटैक करने की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना ने इस हमले को नाकाम कर दिया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के हमले में किसी भी भारतीय की जान नहीं गई है।
इटली के उप प्रधानमंत्री ने की विदेश मंत्री से बात
भारत -पाकिस्तान तनाव के बीच कई देशों के नेता और अधिकारी भारत से संपर्क कर रहे हैं। इसी बीच इटली के प्रधानमंत्री ने से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बातचीत की है। दोनों स्थिति पर चर्चा की है।










