India Pak Cricket Match Satta: कोलकाता में पुलिस ने शनिवार को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान चलती कार में सट्टेबाजी रैकेट चलाने वाले गिरोह का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार और मोबाइल बरामद किए हैं। वहीं 2 लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पहले से ही जाल बिछा लिया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सट्टेबाजों ने तरीका बदल दिया है पहले सट्टेबाज घर या ऑफिसों में बैठकर यह काम करते थे अब चलती कार से यह कार्य किया जा रहा है। पुलिस के अधिकारियों की मानें तो उन्हें गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि चलती कार से क्रिकेट सट्टेबाजी का रैकेट चलाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने लोकेशन के जरिए चलती कार से सट्टा लगा रहे 2 लोगों को अरेस्ट कर लिया।
इन धाराओं में केस दर्ज
पुलिस अधिकारी के अनुसार कार में हावड़ा के सत्येंद्र यादव (29) और सुमित सिंह (33)बैठे हुए थे। कार की तलाशी ली गई तो उनके पास से आपत्तिजनक सामान और 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए। दोनों आरोपी एशिया कप 2023 में शनिवार को रद्द हुए भारत-पाकिस्तान मैच के लिए सट्टेबाजी का गिरोह चला रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन मोबाइल फोन, अपराध में इस्तेमाल की जा रही कार समेत अन्य सामान को जब्त कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 120बी/420 आईपीसी और डब्ल्यूबीजी और पीसी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।