---विज्ञापन---

देश

October Weather: अक्टूबर में ठंड और कोहरे पर IMD ने दिया अपडेट, दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम

IMD prediction October 2025 weather: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के मुताबिक अक्तूबर में मानसून की वापसी होगी, झमाझम बारिश होगी, ठंड का आगाज होगा और देश के अधिकांश भागों में सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Oct 1, 2025 22:53
IMD Weather Forecast | Monsoon 2025 | Winters Season
मौसम विभाग ने अगले 6 दिन के लिए अपडेट जारी किया है.

IMD prediction October 2025 weather: अक्टूबर महीने के मौसम का पूर्वानुमान भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जारी कर दिया है. अक्टूबर 2025 के दौरान पूरे देश में औसत बारिश सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है. 15 अक्टूबर के आसपास दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो जाएंगी. सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस होगी. महीने के अंत तक तापमान में और गिरावट आने पर घना कोहरा पड़ने की संभावना है. वहीं, देश के अधिकांश हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी हो सकती है. इसके अलावा अक्टूबर में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.

किस शहर में कितना रह सकता है तापमान

दिल्ली जैसे शहरों में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 19°C के आसपास रह सकता है, जबकि शिमला में तापमान अधिक ठंडा होगा. मुंबई और अहमदाबाद जैसे शहरों में अधिकतम तापमान 34°C से 36°C के बीच रह सकता है. कोलकाता में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 27°C के आसपास हो सकता है. चेन्नई में अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम तापमान 26°C के आसपास रहने का अनुमान है.

दिल्ली एनसीआर में बढ़ेगी ठंड, सताएगा कोहरा

दिल्ली-एनसीआर में अक्तूबर महीने के बीच से ठंडी हवाओं के कारण सुबह-शाम ठंड बढ़ेगी और हल्का कोहरा छा सकता है. अक्टूबर के अंत में तापमान में और गिरावट आएगी, जिससे घना कोहरा पड़ सकता है. दिसंबर और जनवरी सबसे ठंडे महीने होते हैं, जब तापमान में काफी गिरावट आती है और घना कोहरा छा जाता है. सर्दियों में हिमालय क्षेत्र से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण नोएडा और पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ती है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: GST घटाने के बाद मोदी सरकार का एक और दिवाली तोहफा, स्मॉल सेविंग स्कीमों पर नहीं घटाया ब्याज

औसत से 112% से अधिक बारिश के चांस

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अक्टूबर में देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से सामान्य से अधिक वर्षा होने की उम्मीद है. मानसून के बाद के मौसम में ला नीना स्थितियों के विकसित होने की संभावना बढ़ जाती है. तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में सामान्य से 112% से अधिक बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है. उत्तर-पूर्व भारत में सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान रहने की प्रबल संभावना है. आईएमडी अक्टूबर 2025 के अंत तक नवंबर 2025 के दौरान वर्षा और तापमान का पूर्वानुमान जारी करेगा.

यह भी पढ़ें: IMD Rain Alert: Delhi NCR समेत 10 राज्यों में 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट, पलटी मारेगा मौसम

First published on: Oct 01, 2025 08:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.