---विज्ञापन---

बजट से अफगानिस्तान-मालदीव की बल्ले-बल्ले, आर्थिक मदद में टाॅप पर है यह देश

Budget 2025: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में पड़ोसी देशों का भी पूरा ध्यान रखा गया है। भारत ने मालदीव समेत कई देशों की सहायता राशि में इजाफा किया है। वहीं बांग्लादेश के बजट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 1, 2025 19:09
Share :
India Budget 2025 Foreign Aid
India Budget 2025 Foreign Aid

India Budget 2025 Foreign Aid: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट आज पेश किया गया। बजट में विदेशी सहायता के रूप में 5 हजार 483 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो पिछले साल की तुलना में कम है। विदेश मंत्रालय का कुल बजट 20 हजार 516 करोड़ रुपये का रखा गया है। बता दें कि भारत की ओर से सबसे अधिक आर्थिक सहायता पाने वाला देश भूटान है।

बजट में इस बार भूटान को 2 हजार 150 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। जो पिछले साल से कम है। भारत की ओर से यह सहायता बुनियादी ढांचे, जल विद्युत परियोजनाओं और आर्थिक सहयोग के लिए दी जा रही है। भारत ने मालदीव को दी जाने वाली सहायता राशि में भी इजाफा किया है। भारत ने मालदीव की सहायता राशि बढ़ाकर 470 से 600 करोड़ रुपये कर दी है। यह राशि ऐसे समय में बढ़ाई गई है जब भारत और मालदीव के बीच संबंधों को फिर से मजबूत बनाने की कोशिश की जा रही है। मुइज्जू के सत्ता में आने के बाद से ही उनका झुकाव चीन की ओर है। इसके बाद वहां के मंत्रियों के बयानों से भारत और मालदीव के रिश्तों में तनाव आ गया था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Budget 2025: बजट में नौकरीपेशा को बड़ी राहत, हर महीने 1 लाख रुपये कमाओ, बिना टैक्स के

म्यांमार की मदद घटाई

मालदीव के अलावा भारत ने अफगानिस्तान को दी जाने वाली सहायता राशि भी बढ़ा दी है। भारत की ओर से अफगानिस्तान को अब 50 की बजाय 100 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। हालांकि दो साल पहले तक भारत अफगानिस्तान को 200 करोड़ रुपये से अधिक की मदद करता था। वहीं भारत ने म्यांमार की सहायता राशि में कटौती कर दी है। अब भारत म्यांमार को 400 की बजाय 350 करोड़ रुपये देगा। वहीं बांग्लादेश को 120 करोड़ रुपये की मदद दी जा रही है।

---विज्ञापन---

बजट में नेपाल के लिए 700 करोड़ रुपये का और श्रीलंका के लिए 300 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। अफ्रीकी देशों को 225 करोड़ की मदद दी जा रही है।

ये भी पढ़ेंः Union Budget 2025: इनकम टैक्स से घबराने का नहीं…बताने का टाइम, सरकार ने 2 घर खरीदने वालों को दी बड़ी ‘सौगात’

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 01, 2025 07:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें