नई दिल्ली: भारत के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को चीन के साथ संबंधों पर एक सवाल के जवाब में कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर स्थिति अभी भी सामान्य नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दिल्ली में कहा, “स्थिति अभी भी सामान्य नहीं है। कुछ सकारात्मक कदम उठाए गए हैं, लेकिन कुछ और उठाए जाने की जरूरत है।”
अभी पढ़ें – भारत ने अमेरिकी राजदूत ब्लोम के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के दौरे पर आपत्ति जताई
चीन के साथ LAC पर विवाद को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि LAC पर डिसइंगेजमेंट के जो कदम जरूरी हैं, अभी उस स्थिति तक नहीं पहुंचे हैं। ऐसा कहना सही नहीं होगा कि स्थिति सामान्य है। कुछ सकारात्मक कदम हुए हैं, लेकिन कुछ कदम अभी शेष हैं।
The situation is still not normal. Some positive steps have been taken, but some more need to be taken: MEA spokesperson on being asked about the situation on LAC pic.twitter.com/6HUNLEumZz
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 7, 2022
भारत और चीन ने पिछले महीने अपनी वास्तविक सीमा पर गतिरोध स्थल से सैनिकों को वापस बुलाया था। उस वक्त रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि दोनों पक्षों ने शीर्ष स्तर की सैन्य वार्ता के 16वें दौर के दौरान गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स के क्षेत्र में सैनिकों की वापसी शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है।
अभी पढ़ें – ‘पाकिस्तान में पिछले 9 महीनों में 6 भारतीय कैदियों की मौत’, विदेश मंत्रालय का बयान
भारत लगातार इस बात पर कायम रहा है कि एलएसी पर द्विपक्षीय संबंधों के समग्र विकास के लिए शांति महत्वपूर्ण है। पैंगोंग झील क्षेत्रों में हिंसक झड़प के बाद 5 मई 2020 को पूर्वी लद्दाख सीमा गतिरोध शुरू हो गया था। दोनों पक्षों ने धीरे-धीरे हजारों सैनिकों और भारी हथियारों को वहां तैनात कर दिया था।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें