---विज्ञापन---

India China Conflict: तवांग की घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग; आर्मी चीफ, CDS और NSA होंगे शामिल

India China Conflict: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में LAC पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख (वायु सेना प्रमुख […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Dec 13, 2022 11:15
Share :
Today Headlines, Rajnath Singh, Rajasthan, Tejashwi Yadav, Ashok Gehlot
Rajnath singh

India China Conflict: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में LAC पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख (वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी, नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार, थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे) बैठक में शामिल होंगे। इनके अलावा विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा और रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने भी बैठक में मौजूद रहेंगे।

---विज्ञापन---

सीडीएस सेना प्रमुख के साथ LAC पर राजनाथ सिंह को देंगे जानकारी

रक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी देंगे। सुरक्षा बलों ने उन्हें हाल ही में तवांग में दोनों पक्षों के सैनिकों के बीच हुई झड़पों के बारे में अपडेट किया था।

समाचार एजेंसी के मुताबिक, 9 दिसंबर को तवांग सेक्टर में नुकीले डंडों और लाठियों से लैस 200 से अधिक चीनी सैनिकों की भारतीय सैनिकों से झड़प हो गई थी। पूर्वी लद्दाख में दोनों पक्षों के बीच 30 महीने से अधिक समय से जारी गतिरोध के बीच पिछले शुक्रवार को एलएसी के पास यांग्त्से के पास झड़प हुई थी।

सेना ने कहा कि आमने-सामने होने के कारण भारतीय और चीनी दोनों सैनिकों को ‘मामूली चोटें’ आई हैं। आमने-सामने की लड़ाई में छह भारतीय सैनिक घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए गुवाहाटी के बशिष्ठ में 151 बेस अस्पताल ले जाया गया। चीनी पक्ष की चोटें अधिक हो सकती हैं।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Dec 13, 2022 10:23 AM
संबंधित खबरें