---विज्ञापन---

देश

‘लोकतंत्र सहयोग पर पनपता है, टकराव पर नहीं…’, व्हिप पर बोले उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी

देश की संसद में 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाला है। इसके लिए दोनों पार्टियों ने तैयारियों करीब करीब पूरी कर लीं हैं। विपक्ष के उम्मीदवार रेड्डी ने अपने सांसदों को संबोधित किय है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Edited By : Raghav Tiwari Updated: Sep 7, 2025 20:40
उपराष्ट्रपति पद के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी।

Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होने हैं। एनडीए और इंडिया गठबंधन इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने अपनी पार्टी के सांसदों के संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपका समर्थन अपने लिए नहीं, बल्कि उन मूल्यों के लिए चाहता हूं जो हमें एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में परिभाषित करते हैं। कहा कि राज्यसभा एक ऐसा सदन होना चाहिए जहां राष्ट्रीय हितों को दलगत चिंताओं से ऊपर रखा जाए।

उपराष्ट्रपति चुनाव में जारी नहीं होता है व्हिप

बता दें कि नियमानुसार, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के चुनावों में कोई राजनीतिक पार्टी व्हिप जारी नहीं कर सकती है। ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रेड्डी ने सांसदों को आगाज करते हुए व्हिप के बारे में याद दिलाया। ताकि कोई सांसद व्हिप की छूट का उठाकर दूसरे उम्मीदवार को मतदान न कर दे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के पास साफ बहुमत, फिर विपक्ष किसके दम पर कर रहा है जीत का दावा?

‘लोकतंत्र सहयोग से पनपता है’

विपक्ष से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रेड्डी की सांसदों को कहा कि लोकतंत्र सहयोग पर पनपता है, टकराव पर नहीं। मेरी ताकत सुनने, मध्यस्थता करने, आम सहमति बनाने में निहित है। सांसदों से कहा कि भारत की भावना के लिए आपका वोट होगा।

---विज्ञापन---

क्या होता है व्हिप?

व्हिप एक राजनीतिक शब्द है। यह एक तरीके का आदेश होता है। राजनीतिक पार्टी इसे तब जारी करती है, जब संसद में पार्टी के लिए कोई फैसला लेना होता है। व्हिप जारी होने के बाद पार्टी के सदस्यों के पार्टी लाइन के हिसाब से मतदान करना होता है। पार्टी लाइन के खिलाफ जाने पर उसे अनुशासनहीनता माना जाता है और उसी अनुरूप कार्रवाई होती है।

9 सितंबर को होगा चुनाव

आगामी 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। इसमें लोकसभा और राज्यसभा के सांसद भाग लेंगे। विपक्ष से पद के उम्मीदवार रेड्डी ने कहा कि इस चुनाव में कोई पार्टी व्हिप नहीं है। यानी पार्टियां अपने सदस्यों को कोई बाध्यकारी निर्देश जारी नहीं कर सकतीं। कहा कि देश के प्रति प्रेम ही आपकी पसंद का मार्गदर्शन करेगा।

यह भी पढ़ें: उप राष्ट्रपति पद के लिए 44 पर्चे हुए रद्द, सीवी राधाकृष्णन और रेड्डी ने फाइल किए थे 4-4 सेट

First published on: Sep 07, 2025 07:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.