---विज्ञापन---

देश

Independence Day: क्या आपकी कार में नियमों के मुताबिक लगा है तिरंगा? स्वतंत्रता दिवस से पहले जान लें सही तरीका

Independence Day: जिन लोगों के पास कार होती है, उनकी गाड़ियों में ज्यादातर नेशनल फ्लैग देखने को मिल जाते हैं। बहुत लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें ये नहीं पता होता कि इस झंडे को लगाने के लिए भी कुछ नियम तय किए गए हैं। इगर उनको नहीं मानते हैं, तो ये उल्लंघन माना जाता है।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Aug 13, 2025 09:24
Independence Day
Photo Credit- Freepik

Independence Day: देश में स्वतंत्रता दिवस की धूम है। इस दौरान आपको हर घर में भारत का तिरंगा देखने को मिल जाएगा। कई लोग अपनी बाइक और कारों में झंडा लगाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसको लगाने के लिए भी कुछ नियम हैं? अगर उन नियमों का पालन नहीं किया गया तो उसको उल्लंघन माना जाएगा। अगर आप भी कार के बाहर साइड मिरर या फिर सामने की तरफ तिरंगा लगाते हैं, तो इसे भी फ्लैग कोड का उल्लंघन ही माना जाएगा। जानिए आखिर देश के झंडा लगाने का सही तरीका क्या है।

कहां पर लगाना चाहिए नेशनल फ्लैग?

कई बार आपने गाड़ियों की बाहरी साइड में नेशनल फ्लैग लगा देखा होगा, लेकिन ये तरीका पूरी तरह से गलत है। दरअसल, कार में झंडा लगाने के लिए केवल दो जगह बताई हैं, जिनसे बाहर झंडा लगाना नियम तोड़ना है। NHAI के मुताबिक, नियम कहता है कि ‘राष्ट्रीय ध्वज को कार में सिर्फ डैशबोर्ड या विंडस्क्रीन के अंदर ही लगाया जा सकता है। इसे बाहर की साइड लगाने को फ्लैग कोड का उल्लंघन माना जाएगा।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Independence Day के लिए 15 अगस्त को ही क्यों चुना? भारत की आजादी के जश्न की इनसाइड स्टोरी

तिरंगे को लेकर और क्या नियम हैं?

तिरंगे के सम्मान और उसको फहराने को लेकर ‘भारतीय ध्वज संहिता’ में कई नियम बताए गए हैं। अगर कोई शख्स तिरंगे का अपमान करता है तो उसे 3 साल तक की सजा या जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। कई बार ये दोनों सजा भी दी जा सकती हैं। इसके अलावा, झंडे का इस्तेमाल पोशाक, वर्दी, तकिए, रूमालों और नेपकिन बनाने के लिए भी नहीं किया जा सकता है। इसके साथ ही झंडे में ऊपर की तरफ रहने वाले केसरिया रंग को नीचे नहीं रखा जाएगा।

सम्मान के साथ नीचे लाया जाता है

झंडो को उतनी ऊंचाई पर फहराया जाना चाहिए जिससे सामने खड़े लोगों के सिर उसे देखने के लिए ऊपर उठें। देश के झंडे को किसी भी चीज को कवर करने के इस्तेमाल में नहीं लाया जा सकता है। झंडे को हमेशा तेजी के साथ ऊपर की तरफ ले जाया जाता है, जबकि उसे धीरे-धीरे और सम्मान के साथ नीचे की तरफ लाया जाता है।

ये भी पढ़ें: एंटी ड्रोन सिस्टम, 800 से ज्यादा कैमरे, दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के क्या-क्या खास इंतजाम

First published on: Aug 13, 2025 08:42 AM

संबंधित खबरें