---विज्ञापन---

देश

ITR Deadline Extend: क्यों बढ़ाई गई है इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख? विभाग ने बताई वजह

ITR Deadline: इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख एक दिन के लिए बढ़ाई गई है. ऐसे में इनकम टैक्स रिटर्न भरने का आखिरी दिन आज 16 सितंबर 2025 को है. इसलिए आज सभी काम छोड़कर इनकम टैक्स रिटर्न भरने में जुट जाएं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 16, 2025 06:51
Income Tax Return | ITR Filing | ITR Deadline
इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख एक दिन के लिए बढ़ाई गई है।

ITR Filing Last Date: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने को लेकर नया अपडेट आया है. दरअसल, इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख बढ़ा दी गई है, लेकिन तारीख सिर्फ एक दिन के लिए बढ़ाई गई है. जी हां, साल 2025-26 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख आज 16 सितंबर 2025 है. तारीख एक दिन के लिए इसलिए आगे बढ़ाई गई है, क्योंकि कल 15 सितंबर को ITR भरने के आखिरी दिन तकनीकी गड़बड़ियों के कारण लोग रिटर्न दाखिल नहीं कर पाए. ऐसे में अब ITR भरने का आज आखिरी मौका है.

CBDT ने पोस्ट लिखकर दिया अपडेट

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर पोस्ट लिखकर इनकम टैक्स रिटर्न पर अपडेट दिया है. पोस्ट के अनुसार, 15 सितंबर 2025 तक रिकॉर्ड 7.30 करोड़ से ज्यादा ITR दाखिल किए गए, जो पिछले साल के रिकॉर्ड 7.28 करोड़ से ज्यादा है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट में तकनीकी खामी के चलते बीते दिन लोग इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं कर पाए थे, इसलिए ITR भरने की तारीख एक दिन के लिए बढ़ाई गई है. अब लोग 16 सितंबर 2025 को भी इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकेंगे.

इनकम टैक्स रिटर्न भरना क्यों जरूरी?

CBDT के अनुसार, इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) नौकरीपेशा लोगों और बिजनेस करने वाले लोगों के लिए जरूरी है. क्योंकि इसे भरने से टैक्स चोरी नहीं होती और सरकार को लोगों की इनकम का लेखा-जोखा मिल जाता है. इनकम टैक्स रिटर्न एक फॉर्म है, जिसमें टैक्सपेयर्स अपनी इनकम का लेखा-जोखा भरते हैं. इस बार फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का ब्यौरा सरकार को दिया जा रहा है, जिससे सरकार साल 2025-26 के इनकम टैक्स का आकलन लगाएगी. ITR फाइल होने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जांच की जाती है और रिफंड जारी किया जाता है. अगर कोई टैक्स चोरी करता मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होती है.

ITR नहीं भरा तो क्या होगा?

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अनुसार, अगर इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भर पाए तो परेशानी उठानी पड़ सकती है. जुर्माना भरना पड़ सकता है, ब्याज देना पड़ सकता है, रिफंड मिलने में देरी हो सकती है, कानूनी कार्रवाई का सामना तक करना पड़ सकता है. आयकर कानून के अनुसार, इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं करेंगे तो 5000 तक जुर्माना देना पड़ सकता है. प्रति माह एक प्रतिशत की दर से ब्याज देना पड़ सकता है. इनकम टैक्स रिटर्न भरने में देरी हुई तो रिफंड भी देरी से मिलेगा. टैक्स चोरी की तो कानूनी कार्रवाई हो सकती है, जिसके तहत जेल की सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान है.

First published on: Sep 16, 2025 06:00 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.