---विज्ञापन---

Delhi-NCR में कोल्ड डे, 11 राज्यों में कोहरा, 10 में शीतलहर की चेतावनी, जानें IMD का अपडेट

IMD Cold Wave Alert: दिल्ली-एनसीआर में आईएमडी ने कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पहाड़ों पर रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। कई शहरों में पारा शून्य से नीचे चला गया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 12, 2024 08:38
Share :
IMD Cold Wave Alert
IMD Cold Wave Alert

IMD Weather Update: उत्तर भारत और मैदानी इलाकों में अब सर्दी पूरा रंग दिखा रही है। एमपी, राजस्थान और दिल्ली में कोल्ड डे का अलर्ट है। इन राज्यों में पारा 10 डिग्री से नीचे चला गया है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में शीतलहर चल रही है। कई राज्यों में पारा जमाव बिंदु पर है। माउंट आबू में कार की छतों पर पड़ी ओस की बूंदें जम गईं। सीकर के फतेहपुर में पारा माइनस 1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंधप्रदेश के रायलसीमा में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के अनुसार एमपी, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, यूपी, राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

---विज्ञापन---

दिल्ली में रहा सीजन का सबसे ठंडा दिन

राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन पारा गिर गया। यहां 10 दिसंबर को पारा गिरकर 4.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। ये इस सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान है। अगले 2 दिन तापमान में और गिरावट आ सकती है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर के चलते तमिलनाडु, पुडुचेरी और रायलसीमा में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है।

बर्फीली हवाओं से ठिठुरा एमपी

बर्फीली हवाओं के कारण पूरा एमपी ठिठुर गया है। दिन और रात का तापमान 6 डिग्री तक गिर गया है। बुधवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 16 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को पंचमढ़ी देश का 10वां सबसे ठंडा शहर रहा। राजस्थान में सर्दी कड़ाके की पड़ने लगी है। मंगलवार को प्रदेश के तीन शहरों को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया। सीकर के फतेहपुर में पारा 1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः UP में बारिश… बिहार में सताएगा कोहरा, 10 जिलों में लुढ़का पारा, पढ़ें वेदर अपडेट

यूपी के 10 शहरों में घने कोहरे का अलर्ट

यूपी के 8 शहरों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 10 शहरों में घना कोहरा छाया हुआ है। लखनऊ के चिड़ियाघर में जानवरों के लिए हीटर लगाए गए हैं। बुलंदशहर सबसे ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया। आईएमडी के अनुसार यूपी में अगले तीन दिन तक कोल्ड वेव चलेगी।

ये भी पढ़ेंः ‘BJP में पद के लिए पैसे का लेनदेन बर्दाश्त नहीं, सुबह 11 से पहले जो पैसे लिए, वो वापस करें’

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 12, 2024 08:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें