दिल्ली-एनसीआर में गर्मी के तेवर तीखे हो गए हैं। तेज धूप के कारण दोपहर में लोगों को परेशानी हो रही है। आईएमडी के अनुसार अगले दो दिनों में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद तेज हवाएं चलेंगी जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में तापमान में बढ़ने लगा है।
दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं
आईएमडी के अनुसार दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रह सकता है। 26 और 27 मार्च को भी कुछ ऐसा ही तापमान रहेगा। इन दो दिनों में भी दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 से 20 डिग्री रह सकता है। इसके बाद 28 से 30 मार्च तक बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवाएं भी चलेंगी। तेज हवाओं के कारण तापमान में कमी आ सकती है।
Recorded Maximum Temperature over the country at 1730 Hrs IST of 24th March 2025#IMD #WeatherUpdate #weatherforecast #mausam #heatwave #Maximumtemperature #maharasthra #rajasthan #gujarat @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts@SDMAMaharashtra @DIPRRajasthan pic.twitter.com/kjdgdeJsET
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 24, 2025
---विज्ञापन---
राजस्थान-मध्यप्रदेश में गर्मी के तीखे तेवर
राजस्थान में दो दिन बाद एक बार फिर मौसम बदल जाएगा। 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इस दौरान बादल छाए रह सकते हैं। एमपी में भी गर्मी का असर बढ़ेगा। दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। सोमवार को कई जिलों में पारा 40 डिग्री के आसपास रहा। ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन संभाग के कई जिले सबसे अधिक गर्म रहे।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर में गर्मी के तीखे तेवर, 11 राज्यों में बारिश का अलर्ट, पढ़ें आईएमडी का वेदर अपडेट
आज तीन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार कर्नाटक, केरल और जम्मू-कश्मीर में आज बारिश की संभावना है। उत्तराखंड में मौसम के शुष्क होने के चलते तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। मैदान से लेकर पहाड़ों तक गर्मी बढ़ने लगी है। आईएमडी के अनुसार दिन के तापमान में अभी और बढ़ोतरी होगी। 28 और 30 मार्च को पहाड़ी क्षेत्रों जैसे चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश हो सकती है।
24 और 25 मार्च 2025 के लिए मौसम की चेतावनी#imd #india #shorts #thunderstorm #hailstorm #rainfall@moesgoi @DDNational @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/VWIMNgnC3m
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 24, 2025
यूपी में बढ़ेगी गर्मी
यूपी में भी मौसम लगातार बदल रहा है। 25 मार्च को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रह सकता है। 26 मार्च को प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। दोनों दिनों में प्रदेश में तेज बारिश होने के आसार नहीं है। हालांकि इस दौरान तेज हवा चल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है। इस दौरान तापमान में भी बढ़ोतरी होगी।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली से यूपी तक भीषण गर्मी, फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट