दिल्ली-एनसीआर में अब गर्मी चुभना शुरू हो गई है। दिन के समय ऐसे लग रहा है जैसे लू के थपेड़े चल रहे हैं। मार्च के महीने में अप्रैल जैसी गर्मी का अहसास हो रहा है। उत्तर भारत में हरियाणा, राजस्थान, यूपी और बिहार में धूप-छांव जैसा मौसम रह रहा है। आईएमडी के अनुसार मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। जानकारी के अनुसार रोजाना 1 से 2 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। अगले कुछ दिनों में तेज गर्म हवाएं यानी लू चलेगी। आइये जानते हैं कैसा रहेगा देशभर का मौसम?
हीटवेव का अलर्ट
राजधानी दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। जोकि सामान्य से अधिक है। आईएमडी के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम साफ रह सकता है। आईएमडी के अनुसार आज राजधानी का अधिकतम तापमान 39 डिग्री रह सकता है। स्काईमेट के अनुसार पिछले 2-3 दिन में आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, ओडिशा और गुजरात के कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के ऊपर रिकाॅर्ड किया गया।
Weather warning for 26th & 27th March #imd #shorts #india #thunderstorm #rainfall @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/EXrMPefGpt
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 26, 2025
---विज्ञापन---
जम्मू-कश्मीर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
जम्मू-कश्मीर में मौसम तेजी से बदल रहा है। नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम का मिजाज बदल गया है। ऊपरी हिस्सों में बारिश के साथ बर्फबारी के कारण तापमान में कम हो गया है। आईएमडी के अनुसार काले बादल छाए रहेंगे।
यूपी में लगातार बढ़ रहा तापमान
यूपी में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। दिन में तेज धूप से लोग परेशान हो रहे हैं। आईएमडी के अनुसार 27 और 28 मार्च को मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलेगी। इस दौरान बारिश नहीं होगी। मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह से तापमान फिर से 40 डिग्री के करीब पहुंच सकता है।
Nowcast Warning for Coastal Andhra Pradesh
Date/Time of Issue : 26.03.2025/1600 Hrs IST
Valid Upto: 1900 Hrs ISTRed Warning :
Moderate rain: 5-15 mm/hr
Severe Thunderstorms with maximum surface wind speed 62-87 kmph (In gusts)Orange Warning :
Moderate rain: 5-15 mm/hr… pic.twitter.com/cdf0xSJxys— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 26, 2025
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर में तापमान बढ़ा, 5 राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम?
बिहार-राजस्थान में तेज गर्मी का अलर्ट
बिहार में भी मौसम बदल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी। हालांकि अब तेज धूप खिलने से तापमान बढ़ सकता है। आईएमडी ने आने वाले दिनों में मौसम के साफ रहने का अनुमान जताया है। वहीं तापमान भी 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है। राजस्थान में भी तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इससे तापमान में गिरावट आ सकती है। अगले 48 घंटों में जोधपुर और बीकानेर संभाग में 20-30 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चलने का अनुमान है। हालांकि इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है। अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर में गर्मी बढ़ी, 3 राज्यों में बारिश का अलर्ट, पढ़े आईएमडी का वेदर अपडेट