IMD Weather Update: मानसूनी बारिश का दौर देश के कई राज्यों में अभी भी जारी है। मौसम विभाग ने आज यूपी, गुजरात, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड समेत 14 राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के कारण गुजरात के कई शहर जलमग्न हो गए हैं। अब तक 30 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। वहीं बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां पर भी रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने गरज और चमक के साथ आज भी बारिश की संभावना जताई है। आइये जानते हैं देशभर के मौसम का हाल।
देश की राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने आज भी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। 31 और 1 सितंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं 2 सितंबर को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
DD over Kachchh & & adjoining areas of Northeast Arabian Sea and Pakistan,about 90 km W-NW of Bhuj (Gujarat).To move W, emerge into NE Arabian Sea and intensify into a CS on 30th Aug. it would continue to move nearly W-SW over NE Arabian Sea away from Indian coast in next 2 days pic.twitter.com/qusp2uu4yg
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 29, 2024
उत्तराखंड में आज बारिश की संभावना
वहीं दिल्ली से सटे पंजाब- हरियाणा और राजधानी चंडीगढ़ में भी मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग ने तीनों ही जगहों पर 2 सितंबर तक बारिश नहीं होने की संभावना जताई है। पहाड़ी राज्यों में भी आज मौसम साफ रहेगा। उत्तराखंड में आज गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ रहेगा। हालांकि 2 सितंबर के बाद इन प्रदेशों में एक बार फिर भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
साप्ताहिक मौसम परिचर्चा 29.08.2024 (हिंदी)
YouTube : https://t.co/hWx3pFAl5x
Facebook : https://t.co/9ZIsn0dNTZ#weatherupdate #rainfall #rainalerts #rain #monsoonupdate #IMDWeatherUpdate@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/pU87fYl9BJ— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 29, 2024
यूपी-राजस्थान में 2 सितंबर तक साफ रहेगा मौसम
यूपी और राजस्थान में भी मौसम के साफ रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने 2 सितंबर को एक बार फिर बारिश की संभावना जताई है। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में आज मौसम साफ बना रहेगा। वहीं यूपी के पूर्वी और पश्चिमी भाग में भी मौसम साफ रहेगा। हालांकि प्रदेश में कई जगहों पर मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है।
गुजरात में बारिश से हाहाकार
गुजरात में भारी बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है। कई शहर पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश में अहमदाबाद, द्वारका, वडोदरा में मध्यम बारिश होने की संभावना है। बारिश के कारण अब तक 30 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
Rainfall Warning for 29 August to 04th September 2024
29 अगस्त से 04 सितंबर 2024 के लिए वर्षा की चेतावनी#GujaratRains #IMDWeatherUpdate #WeatherNews #monsoon #rainfallalert #rain #odishaheavyrain @moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive @IMDAHMEDABAD @PIBAhmedabad pic.twitter.com/jnMRbf3AfF
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 29, 2024
ये भी पढ़ेंः खतरनाक शानशान टाइफून ने मचाई तबाही, 5 की मौत, 100 से ज्यादा घायल, 252 Kmph की रफ्तार से चली हवाएं
एमपी-बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना
बात करें बिहार की तो यहां भी माॅनसून बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के बेगुसराय, जमुई, पटना, खगरिया, नवादा, नालंदा, छपरा, गया समेत कई जिलों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं एमपी के कई जिलों में भी आज बारिश की संभावना बनी हुई है। प्रदेश के ग्वालियर, रीवा, सतना, बैतूल, इंदौर, छिंदवाड़ा, गुना समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः बिहार समेत 3 राज्यों में स्कूल बंद करने के आदेश, भारी बारिश के कारण प्रशासन ने जारी किया फरमान
मौसम विभाग के अनुसार आज छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, यूपी, झारखंड, तेलंगाना, गोवा और आंध्रप्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।