IMD Weather Update: दक्षिण-पश्चिम मानसून विदा हो चुका है और सर्दी का मौसम दस्तक देने को तैयार है. एक अक्टूबर से प्री-विंटर सीजन शुरू हो सकता है, जिससे सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस हो सकती है. वहीं कल से दिल्ली-NCR में मौसम करवट बदल सकता है, जिसके चलते 2 अक्टूबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने का भी अनुमान है. वहीं ताजा मौसमी परिस्थितियों के चलते बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत 21 राज्यों में तूफानी हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. आइए मौसम को लेकर अगले एक हफ्ते का अपडेट जानते हैं…
Weekly Weather Briefing (25.09.2025)
YouTube : https://t.co/8kynU45cit
Facebook : https://t.co/IzlOWmecgN#imd #india #weatherupdate #weatherforecast #Rainfall #mausam #MonsoonSeason2025@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/yZ8v9BC23f---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 25, 2025
मानसून की क्या है ताजा स्थिति?
बता दें कि 26 सितंबर 2025 को दक्षिण-पश्चिमी मानसून गुजरात के कुछ और हिस्सों, पूरे राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों और पूरे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र से वापस चला गया है, लेकिन जाते मानसून के असर से 27 सितंबर को तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा, केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 27 से 30 सितंबर के बीच मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में भी बहुत ज्यादा भारी वर्षा होने का अनुमान है. 28 सितंबर को कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में बादल जमकर बरस सकते हैं.

दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?
बता दें कि राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिन से मौसम साफ है और धूप निकलने से दिन में गर्मी-उमस का अहसास हो रहा है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आस-पास बना हुआ है, लेकिन कल 27 सितंबर से दिल्ली-NCR का मौसम करवट बदल सकता है. इसके बाद 2 अक्टूबर तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है, जिससे अक्टूबर के पहले हफ्ते में हल्की ठंड महसूस होने लगेगी.
अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
बता दें कि अगले 6 दिन पूर्वी और मध्य भारत में अंडमान निकोबाद द्वीप समूह, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, पूर्वी-पश्चिमी मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती हैं और अलग-अलग तारीखों में अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) September 25, 2025
पश्चिम भारत में 27 से 2 अक्टूबर तक मध्य महाराष्ट्र, गोवा और कोंकण में तूफानी हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. 27 से 29 सितंबर के बीच मराठवाड़ा, 27 से 30 सितंबर के बीच गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. उत्तर पूर्व भारत में 29 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
दक्षिण भारत में अगले 5 दिन तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, यनम, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तारी से सतही हवाएं चल सकती हैं. 27-28 सितंबर को तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, केरल, माहे, आंतरिक कर्नाटक और तटीय कर्नाटक में तूफानी हवाएं चलने के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.