IMD Weather forecast Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज पांच राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें एमपी, राजस्थान, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्य शामिल हैं। स्काईमेट के मुताबिक केरल में भी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही हिमालयी राज्यों में भारी बर्फबारी की आशंका है। उधर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो रही है। वहीं लाहौल स्पीति में बर्फबारी कई सड़कें और ट्रांसफॉर्मर ठप हो गए हैं।
बर्फबारी के कारण हिमाचल और जम्मू-कश्मीर से गुजरने वाले कई हाइवे बंद हो चुके हैं। हिमाचल के कई शहरों में तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया है। अगले 24 घंटे में शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा, लाहौल स्पीति, सिरमौर, किन्नौर में बर्फबारी का अनुमान है। आईएमडी ने 3 दिसंबर तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने की संभावना जताई है।
#WATCH | J&K | BRO snow clearance operation underway on Tanghdar road in Kupwara district of North Kashmir
(Video: BRO) pic.twitter.com/o4FV0qC09h
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 1, 2023
तमिलनाडु के कई जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों में तमिलनाडु के कई जिलों में बिजली गिरने और आंधी चलने की संभावना जताई है। तमिलनाडु के तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, चेन्नई, तेनकासी, थूथुकुडी, तिरुनेलवेली और कन्नियाकुमारी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम गरज और बिजली गिरने की संभावना है। तमिलनाडु के विल्लुपुरम, रानीपेट, कुड्डालोर, तंजावुर, नागापट्टिनम, मयिलादुथुराई, तिरुवरूर, रामनाथपुरम, तिरुपुर, डिंडीगुल, पुदुकोट्टई, विरुधुनगर नीलगिरी और थेनी जिलों और पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर हल्की आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।
दिसंबर में भी नहीं पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग की मानें तो नवंबर में जिस तरह कम सर्दियां देखी गई वैसा ही हाल कुछ दिसंबर में रहने वाला है। राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों को छोड़ दे तो पूरे भारत में इस महीने में दिन का तापमान का एक-दो डिग्री ज्यादा रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके पीछे दो बड़ी वजहें बताई है। पहला- उत्तरी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है और दूसरी वजह बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव का क्षेत्र है। इस कम दबाव के कारण अगले 2 दिन में यह कम दबाव समुद्री तूफान में बदल सकता है।
दिसंबर 2023 के लिए न्यूनतम तापमान का संभावना पूर्वानुमान#WinterSession #temperatures@moesgoi@DDNewslive@ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/d3ESQAJBFm
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 1, 2023
तूफान से प्रभावित रहेगा मौसम
इस तूफान के कारण 3-5 दिसंबर तक एमपी,महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद मौसम साफ रहेगा। हालांकि इस दौरान दक्षिणी भारत में कई जगहों पर बारिश हो सकती है। इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 18 से 27 डिग्री के बीच रह सकता है।
दिसंबर 2023 के दौरान भारत में वर्षा का संभावित पूर्वानुमान।#WinterSession #temperatures@moesgoi@DDNewslive@ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/BTRRVGqfir
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 1, 2023