Weather Forecast Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया है। वहीं 25 नवंबर से महाराष्ट्र, गुजरात और दक्षिण राजस्थान में भी बारिश होने की संभावना है। इस बीच, रविवार के आसपास दक्षिण अंडमान सागर और आसपास के क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
दिल्ली में हो सकती है बूंदाबांदी
दिल्ली में गुरुवार को आसमान साफ रहेगा, सुबह के समय में हल्का कोहरा दिख सकता है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी में 24 नवंबर से मौसम बदलने के आसार हैं। 24, 25, 26 और 27 नवंबर को दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहेंगे, इसी के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 26 और 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
#WeatherForecast | Today, very heavy rain may lash parts of Tamil Nadu and #Kerala.
Isolated rain with thunderstorms are forecast over Northeast India, #Telangana and North Interior #Karnataka.
---विज्ञापन---Full forecast: https://t.co/5S3tsCdOgx pic.twitter.com/9wew6PVlNc
— The Weather Channel India (@weatherindia) November 22, 2023
पूर्वी भारत में मौसम का हाल
पूर्वी भारत में मौसम की बात करें तो पश्चिम बंगाल के कोलकाता में गुरुवार को आसमान साफ रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 28 और 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं सिक्किम और हिमालय के आसपास के क्षेत्रों में शुष्क मौसम बने रहने की सबसे अधिक संभावना है।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
जम्मू और कश्मीर में कोहरा
वहीं जम्मू और कश्मीर में गुरुवार को शुष्क मौसम रहेगा और कश्मीर घाटी के मैदानी इलाकों में सुबह के समय छिटपुट कोहरा रहेगा। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है। श्रीनगर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 12 और -2 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, वहीं हिमाचल की राजधानी शिमला में गुरुवार को धूप खिली रहेगी।