---विज्ञापन---

Weather Forecast: पहाड़ों पर भारी बारिश, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठिठुरन, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

Weather Forecast: आईएमडी ने गुरुवार को पहाड़ों पर भारी बारिश की संभावना जताई है, वहीं मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ चुकी है। जानें आगे का मौसम कैसा रहेगा...

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Nov 23, 2023 08:46
Share :

Weather Forecast Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया है। वहीं 25 नवंबर से महाराष्ट्र, गुजरात और दक्षिण राजस्थान में भी बारिश होने की संभावना है। इस बीच, रविवार के आसपास दक्षिण अंडमान सागर और आसपास के क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

दिल्ली में हो सकती है बूंदाबांदी

दिल्ली में गुरुवार को आसमान साफ रहेगा, सुबह के समय में हल्का कोहरा दिख सकता है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी में 24 नवंबर से मौसम बदलने के आसार हैं। 24, 25, 26 और 27 नवंबर को दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहेंगे, इसी के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 26 और 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

---विज्ञापन---

पूर्वी भारत में मौसम का हाल

पूर्वी भारत में मौसम की बात करें तो पश्चिम बंगाल के कोलकाता में गुरुवार को आसमान साफ रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 28 और 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं सिक्किम और हिमालय के आसपास के क्षेत्रों में शुष्क मौसम बने रहने की सबसे अधिक संभावना है।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

news 24 Whtasapp Channel

जम्मू और कश्मीर में कोहरा 

वहीं जम्मू और कश्मीर में गुरुवार को शुष्क मौसम रहेगा और कश्मीर घाटी के मैदानी इलाकों में सुबह के समय छिटपुट कोहरा रहेगा। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है। श्रीनगर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 12 और -2 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, वहीं हिमाचल की राजधानी शिमला में गुरुवार को धूप खिली रहेगी।

HISTORY

Written By

Pratyaksh Mishra

First published on: Nov 23, 2023 08:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें