IMD Weather Forecast Latest Updates: उत्तर भारत में गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है। हीट वेव के कारण 54 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि मानसून ने बीते दिन ही केरल में दस्तक दे दी है। मगर उत्तर भारत तक पहुंचने में मानसून को एक महीने का समय लगेगा। हालांकि पहाड़ी राज्यों के लिए खुशखबरी सामने आई है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के रास्ते बड़ा तूफान देश के पहाड़ी राज्यों में एंट्री करने वाला है। इससे कई राज्यों में बारिश के आसार हैं।
पहाड़ी राज्यों में होगी बारिश
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अफगानिस्तान और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो गई है। ये हवाएं जल्द ही हिमालय पर्वत के रास्ते भारत में प्रवेश करेंगी। इसके चलते जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश सहित कई पहाड़ी राज्यों में अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश और आंधी आने की संभावना है।
Advance of Southwest Monsoon: The Southwest Monsoon has advanced into the remaining parts of the northeast Bay of Bengal and some parts of the northwest Bay of Bengal, remaining parts of Tripura, Meghalaya, Assam and most parts of Sub-Himalayan West Bengal & Sikkim: IMD pic.twitter.com/t4Mw77mRmn
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 31, 2024
राजस्थान- यूपी में आएगी आंधी
IMD के मुताबिक आज यानी 31 मई से 3 जून तक उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ इलाकों में बारिश के साथ बिजली चमकने और आंधी आने के आसार हैं। इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर की कई जगहों पर धूल भरी आंधी आने की आशंका जताई गई है।
#WATCH | On weather update & heat wave, IMD scientist Soma Sen says, “There have been a lot of casualties in Bihar, Jharkhand, Odisha in the last 24 hours. What we expect is that gradually heat wave conditions will abate from this entire region from tomorrow….Based on this, in… pic.twitter.com/sPi0m6aolb
— ANI (@ANI) May 31, 2024
उत्तर पूर्वी राज्यों में आएगा मानसून
मानसून भी इस बार समय से पहले देश में दस्तक दे चुका है। बीते दिन केरल पहुंचने के बाद मानसूनी हवाओं ने कर्नाटक और तमिनाडु में भी एंट्री कर ली है। IMD के अनुसार मानसून अगले 2-3 दिन में उत्तर पूर्वी राज्यों तक पहुंच जाएगा। जिसके कारण असम, मेघालय, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में जमकर बारिश होने वाली है।
यह भी पढ़ें- Delhi NCR में आएगा ‘तूफान’, चलेगी धूलभरी आंधी, जानें किन राज्यों में होगी बारिश?