देश में कड़ाके की ठंड के बीच अब मौसम विभाग ने भारी बारिश और तूफान की चेतावनी जारी कर लोगों की चिंता बढ़ा दी है. अगले 12 घंटों के भीतर दिल्ली, यूपी और बिहार समेत देश के 13 राज्यों में मौसम बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 27 जनवरी को इन राज्यों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलेगी और झमाझम बारिश होगी. इस बदलाव का सबसे ज्यादा असर उत्तर भारत में दिखेगा जहां शीतलहर के साथ बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट आएगी. घर से बाहर निकलने वाले लोगों और खासकर बच्चों व बुजुर्गों को सेहत का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है क्योंकि आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और ज्यादा बढ़ने वाला है.
दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में अलर्ट
राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों के लिए 27 जनवरी का दिन काफी भारी रहने वाला है. दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पर भी असर पड़ सकता है. वहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, मेरठ और झांसी जैसे कई जिलों में भारी बारिश और तेज हवा का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम के इस बिगड़े रुख के कारण दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और लखनऊ का 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भी भारी बारिश और आंधी के चलते लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की हिदायत दी गई है क्योंकि पहाड़ों पर ठंड का स्तर शून्य से काफी नीचे चला गया है.
यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस समारोह में सीट को लेकर बवाल, राहुल और खरगे को पीछे बैठाने पर कांग्रेस का तीखा हमला
भीषण शीतलहर चलने की आशंका
बारिश के साथ-साथ उत्तर भारत के 23 जिलों में भीषण शीतलहर चलने की भी आशंका जताई गई है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, अयोध्या, कानपुर और आगरा जैसे शहरों में बर्फीली हवाएं लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर देंगी. हरियाणा और पंजाब में भी सुबह के समय 15 से 20 किमी की रफ्तार से चलने वाली ठंडी हवाएं कड़ाके की ठंड का एहसास कराएंगी. मौसम विभाग ने बताया कि 28 जनवरी को भी राहत नहीं मिलने वाली है क्योंकि पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बिहार के किसानों को विशेष रूप से सावधान रहने को कहा गया है क्योंकि तेज हवाओं और बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचने का डर बना हुआ है.
पहाड़ों से मैदानों तक आफत की बारिश
पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 27 जनवरी को कुदरत का कड़ा इम्तिहान होने वाला है. श्रीनगर और मनाली जैसे पर्यटन स्थलों पर तापमान माइनस 8 डिग्री तक गिरने की संभावना है जिससे वहां जनजीवन पूरी तरह ठप हो सकता है. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, राजौरी और उधमपुर जैसे जिलों में 60 किमी की रफ्तार से चलने वाली हवाएं भारी तबाही मचा सकती हैं. राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी मौसम के तेवर तल्ख रहेंगे जहां जयपुर, बीकानेर, भोपाल और सागर जैसे इलाकों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग की इस चेतावनी ने साफ कर दिया है कि जनवरी का आखिरी सप्ताह देश के बड़े हिस्से के लिए बारिश और हाड़ कंपाने वाली ठंड का मिश्रण लेकर आया है जिससे फिलहाल कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है.
देश में कड़ाके की ठंड के बीच अब मौसम विभाग ने भारी बारिश और तूफान की चेतावनी जारी कर लोगों की चिंता बढ़ा दी है. अगले 12 घंटों के भीतर दिल्ली, यूपी और बिहार समेत देश के 13 राज्यों में मौसम बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 27 जनवरी को इन राज्यों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलेगी और झमाझम बारिश होगी. इस बदलाव का सबसे ज्यादा असर उत्तर भारत में दिखेगा जहां शीतलहर के साथ बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट आएगी. घर से बाहर निकलने वाले लोगों और खासकर बच्चों व बुजुर्गों को सेहत का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है क्योंकि आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और ज्यादा बढ़ने वाला है.
दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में अलर्ट
राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों के लिए 27 जनवरी का दिन काफी भारी रहने वाला है. दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पर भी असर पड़ सकता है. वहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, मेरठ और झांसी जैसे कई जिलों में भारी बारिश और तेज हवा का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम के इस बिगड़े रुख के कारण दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और लखनऊ का 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भी भारी बारिश और आंधी के चलते लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की हिदायत दी गई है क्योंकि पहाड़ों पर ठंड का स्तर शून्य से काफी नीचे चला गया है.
यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस समारोह में सीट को लेकर बवाल, राहुल और खरगे को पीछे बैठाने पर कांग्रेस का तीखा हमला
भीषण शीतलहर चलने की आशंका
बारिश के साथ-साथ उत्तर भारत के 23 जिलों में भीषण शीतलहर चलने की भी आशंका जताई गई है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, अयोध्या, कानपुर और आगरा जैसे शहरों में बर्फीली हवाएं लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर देंगी. हरियाणा और पंजाब में भी सुबह के समय 15 से 20 किमी की रफ्तार से चलने वाली ठंडी हवाएं कड़ाके की ठंड का एहसास कराएंगी. मौसम विभाग ने बताया कि 28 जनवरी को भी राहत नहीं मिलने वाली है क्योंकि पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बिहार के किसानों को विशेष रूप से सावधान रहने को कहा गया है क्योंकि तेज हवाओं और बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचने का डर बना हुआ है.
पहाड़ों से मैदानों तक आफत की बारिश
पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 27 जनवरी को कुदरत का कड़ा इम्तिहान होने वाला है. श्रीनगर और मनाली जैसे पर्यटन स्थलों पर तापमान माइनस 8 डिग्री तक गिरने की संभावना है जिससे वहां जनजीवन पूरी तरह ठप हो सकता है. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, राजौरी और उधमपुर जैसे जिलों में 60 किमी की रफ्तार से चलने वाली हवाएं भारी तबाही मचा सकती हैं. राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी मौसम के तेवर तल्ख रहेंगे जहां जयपुर, बीकानेर, भोपाल और सागर जैसे इलाकों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग की इस चेतावनी ने साफ कर दिया है कि जनवरी का आखिरी सप्ताह देश के बड़े हिस्से के लिए बारिश और हाड़ कंपाने वाली ठंड का मिश्रण लेकर आया है जिससे फिलहाल कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है.