---विज्ञापन---

देश

मध्यप्रदेश-राजस्थान में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, हिमाचल में 200 सड़कें बंद, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

India Weather Update: उत्तर भारत में जुलाई के पहले सप्ताह से ही लगातार बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने आज 22 राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं राजस्थान और मध्यप्रदेश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 11, 2025 14:30
IMD Rain Alert, Weather forecast
जानें आज देश भर में कहां होगी बारिश? (Pic Credit-News24)

IMD Rain Alert: देश में अब मानसून पूरी तरह एक्टिव है। राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में जुलाई के पहले सप्ताह से ही जोरदार बारिश हो रही है। मूसलाधार बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। एनसीआर का गुरुग्राम एक बार फिर डूब गया। हजारों लोग घरों में कैद हो गए हैं। हालांकि किसानों के लिहाज से बारिश वरदान है। वहीं पहाड़ों में भी लैंडस्लाइडिंग के कारण लोगों को लगातार दिक्कतें हो रही हैं।

हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। बादल फटने जैसी घटनाओं के कारण अब तक 46 लोगों की मौत हुई हैं। प्रदेश में फिलहाल 200 से अधिक सड़कें बंद हैं। वहीं प्रदेश के सिरमौर और कांगड़ा में आज बारिश को लेकर अलर्ट है। मौसम विभाग ने भी आज देश के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। ऐसे में आइये जानते हैं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर क्या अनुमान जारी किया है।

---विज्ञापन---

मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड, ओडिशा समेत 22 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है।

पूर्वी राजस्थान-यूपी में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिमी भारत के पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 11 से 17 जूलाई तक बारिश होने की संभावना है। वहीं जम्मू-कश्मीर में 14 से 17 जुलाई तक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 11 से 15 जुलाई तक, दक्षिण हरियाणा में आज, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 12 से 15 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है। वहीं आज यूपी और पूर्वी राजस्थान में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि उत्तराखंड में 15 और 16 जुलाई को लेकर बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः ‘BJP सांप्रदायिक भेदभाव को बढ़ावा न दे’, सुवेंदु अधिकारी के बयान पर तृणमूल कांग्रेस का पलटवार

अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम

वहीं बात करें मध्य भारत की तो मध्य प्रदेश में 11 से 17 जुलाई तक, छत्तीसगढ़ में 11 से 14 जुलाई तक, झारखंड में 11 से 15 जुलाई तक पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 13 से 16 जुलाई तक ओडिशा में 11 से 16 जुलाई तक बिहार में 11, 15 और 16 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं गोवा में 13 से 15 जुलाई तक और गुजरात में 12 से 17 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है।

पिछले 24 घंटों में यहां पर हुई बारिश

वहीं पिछले 24 घंटों में पूर्वी उत्तरप्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसमें मिर्जापुर, सोनभद्र और बांदा शामिल हैं। वहीं पूर्वी मध्यप्रदेश में अमरपाटन, रीवा, सीधी, सिंगरौली में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इसके अलावा राजस्थान के जयपुर, धौलपुर और झुंझुनूं में 8 से 10 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई।

ये भी पढ़ेंः क्या है जेपीसी कमेटी? वन नेशन और वन इलेक्शन में इसकी क्या भूमिका? जानें इसकी शक्तियां और गठन की पूरी प्रकिया

First published on: Jul 11, 2025 02:28 PM

संबंधित खबरें