दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में मौसम के मिजाज में फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। पूरे उत्तर भारत में तेज हवाओं की वजह से गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली है। आईएमडी ने मौसम को लेकर फिर अलर्ट जारी किया है। कई राज्यों में गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है। वहीं, कई राज्यों में बारिश होने की बात विभाग ने कही है। दिल्ली में 31 मार्च को अधिकतम 34, न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है। दिनभर आसमान साफ रहेगा और 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को कुचला, 2 की हालत नाजुक
उत्तर पश्चिम से लेकर पूर्वी भारत के तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। मध्य और दक्षिण भारत के इलाकों में कई जगह आंधी और बारिश की संभावना विभाग ने जताई है। पंजाब, हरियाणा से लेकर असम तक तेज हवाएं चलेंगी। उत्तर पश्चिम के इलाकों में 5-7 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में विभाग ने भारी बारिश की आशंका जताई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत में 3 अप्रैल तक तापमान में बढ़ोतरी होने की आशंका है।
गुजरात-बिहार में बढ़ेगा पारा
गुजरात और बिहार के टेंपरेचर में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद बदलाव के आसार नहीं हैं। विभाग के अनुसार 3 अप्रैल तक पूर्वोत्तर, मध्य, दक्षिण प्रायद्वीपीय और महाराष्ट्र के मौसम में कोई बदलाव नहीं आएगा। सौराष्ट्र, कच्छ और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में गर्म हवाएं चलेंगी। 1 अप्रैल तक असम का मौसम गर्म और आर्द्र रहेगा। वहीं, 3 अप्रैल तक तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, त्रिपुरा और पुडुचेरी में अधिक गर्मी पड़ने की आशंका विभाग ने जताई है। आंध्र प्रदेश के 126 मंडलों में लू चलेगी, इसको लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
Daily Weather Briefing English (30.03.2025)
YouTube : https://t.co/VVoK4I7eya
Facebook : https://t.co/7w2nzJDuHM#imd #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #Rainfall #mausam #thunderstorm #hailstorm #heatwave@moesgoi @ndmaindia @DDNational… pic.twitter.com/CYJx9jHJ8h— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 30, 2025
कई जगह ओलावृष्टि के आसार
आईएमडी के अनुसार मध्य महाराष्ट्र और आसपास के इलाकों में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसकी वजह से 1-3 अप्रैल के दौरान छत्तीसगढ़ और पश्चिमी मध्य प्रदेश में आंधी और तेज हवाओं (30-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार) के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। विदर्भ में 1 अप्रैल और पूर्वी मध्य प्रदेश में 2 और 3 अप्रैल को बारिश हो सकती है। वहीं, महाराष्ट्र और गुजरात में 31 मार्च से 3 अप्रैल के बीच बारिश हो सकती है। तेलंगाना और कर्नाटक में 1-3 अप्रैल के बीच बारिश की संभावना विभाग ने जताई है। एमपी और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में विभाग ने ओलावृष्टि की आशंका भी जताई है।
यह भी पढ़ें:दीया से बनी वेदी की अग्नि, वकील बने बराती, तहसील परिसर में ऐसे हुआ प्रेमी जोड़े का विवाह