IMD issued alert :भारत मौसम विज्ञान विभाग(आईएमडी) ने रविवार को साउथ इंडिया में मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए अगले 5 दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है। एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए, आईएमडी ने तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की।
विभाग ने कहा कि केरल में 19 से 23 नवंबर के बीच कुछ स्थानों पर भारी बारिश और रविवार को अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान 0830 बारिश रिकॉर्ड की गई है।
दैनिक मौसम परिचर्चा (Hindi) 19-11-2023#IMD #weather #fog #tamilnadu #kerala #andhrapradesh #karnataka #Assam #meghalaya #nagaland #manipur #Mizoram #tripura
YouTube : https://t.co/vFvi99Ej3m
Facebook : https://t.co/T10z1hi3UM@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/tW3MwOk5bt---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 19, 2023
इन जगहों पर होगी भारी बारिश
विभाग ने रविवार को तमिलनाडु के नन्निलम (जिला तिरुवरुर), पंबन (जिला) रामनाथपुरम), थंगाचिमादम (जिला रामनाथपुरम) में अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वानुमान जताते हुए चेतावनी दी है। विभाग ने निचले क्षोभमंडल स्तर(troposphere level) पर कोमोरिन क्षेत्र पर चक्रवात की स्थिति बताई है। आईएमडी का कहना है कि निम्न क्षोभमंडल लेयर पर बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पूर्व प्रायद्वीपीय भारत तक तेज उत्तर-पूर्वी हवाएं चल रही हैं। 21 तारीख को तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण आंतरिक भाग पर 22 और 23 नवंबर, 2023 को कर्नाटक में भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं तमिलनाडु में 19, 22 और 23 को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं 22 और 23 नवंबर, 2023 को केरल और माहे में भरी बारिश देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें- अभिनेता से नेता बने बाबू मोहन को बड़ा झटका, बेटे ने जॉइन की BRS
छा सकता है घना कोहरा
वहीं भारी बारिश के साथ ही देश के पूर्वी और दक्षिणी असम, मेघालय, नागालैंड के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाने की संभावना है जबकि 19 नवंबर 2023 को मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में देश के बाकी हिस्सों में कोई खास मौसम की संभावना नहीं है।