---विज्ञापन---

Telangana Election 2023: अभिनेता से नेता बने बाबू मोहन को बड़ा झटका, बेटे ने जॉइन की BRS

P Babu Mohan son Uday Babu joined BRS : तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 से पहले एंडोले सीट से मैदान में भाजपा उम्मीदवार बाबू मोहन को बड़ा झटका लगा है। उनके बेटे ने रविवार को BRS जॉइन कर ली है।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Mar 8, 2024 16:05
Share :

P. Babu Mohan son Uday Babu joined BRS: अभिनेता से नेता बने बाबू मोहन के बेटे उदय बाबू मोहन रविवार को बीआरएस में शामिल हो गए हैं। बता दें कि बाबू मोहन तेलंगाना के एंडोले निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार हैं। उदय मोहन ने सिद्दीपेट में बीआरएस नेता और राज्य मंत्री टी. हरीश राव की उपस्थिति में सत्तारूढ़ दल की सदस्यता ली।

यह भी पढ़ें- आपके सिखाए मूल्य मेरी ताकत…राहुल ने दादी इंदिरा को किया याद, पीएम मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि

---विज्ञापन---

बाबू मोहन फिर एंडोले सीट से मैदान में

टी. हरीश राव ने उनसे बीआरएस की जीत के लिए काम करने का आग्रह करते हुए कहा कि यह तेलंगाना के विकास के लिए किया जा रहा है। बता दें कि 2018 में, पूर्व मंत्री बाबू मोहन ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट से इनकार किए जाने के बाद टीआरएस (अब बीआरएस) छोड़ दी थी। जिसके बाद भगवा पार्टी ने उन्हें संगारेड्डी में एंडोले निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा और वह केवल 2,404 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। भाजपा ने उन्हें 30 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए एक बार फिर उसी निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है। 2014 में बाबू मोहन एंडोले से टीआरएस के टिकट पर चुने गए थे।


1990 में राजनीति में किया प्रवेश

तेलुगु फिल्मों में कॉमेडी रोल के लिए जाने जाने वाले अनुभवी अभिनेता ने 1990 के दशक में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) में शामिल होकर राजनीति में प्रवेश किया था। वह पहली बार 1998 के उप-चुनाव में एंडोले से चुने गए और 1999 में सीट बरकरार रखी। उन्होंने आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के मंत्रिमंडल में श्रम मंत्री के रूप में कार्य किया। 2014 में, उन्होंने टीआरएस में शामिल होने के लिए टीडीपी छोड़ दी। (IANS)

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 19, 2023 06:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें