IMD Issued Alert: भारत में ठंड का सीजन चालू है, जहां पिछले दिनों धूप निकली थी लेकिन अब मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। हल्की सर्दी दोबारा महसूस की जा रही है। पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है और वहीं कुछ मैदानी इलाकों में बारिश भी देखी गई। हालांकि, बारिश का ये दौर अभी रुकने वाला नहीं है। इसको लेकर चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल यानी 25 और 26 दिसंबर को बारिश के आसार हैं। कुछ जगहों पर 30 जनवरी तक बारिश होने का अनुमान जताया जा गया है। कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं, कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है।
और पढ़िए –Corona Update: देश में 24 घंटे में कोरोना के आए 102 नए केस, 111 ने जीता जंग
पहाड़ों पर बर्फबारी से बिगड़ा मौसम
IMD के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। हिमाचल प्रदेश के बारे में बताते हुए कहा गया, ‘आदिवासी क्षेत्रों में हल्के से मध्यम बर्फबारी और उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों और मध्य और निचले पहाड़ी क्षेत्रों में रुक -रुक कर हल्की बारिश के कारण राज्य में ठंडी हवा तेज हो गई है।’ बता दें कि रोहतांग पास, अटल टनल के उत्तर पोर्टल और दक्षिण पोर्टल पर हिमपात हुआ है।
चलेगी आंधी, कड़केगी बिजली
कुल्लू, शिमला, किन्नौर और लाहौल और स्पीति को छोड़कर हिमाचल के अन्य जिलों के मैदानी और निचले पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर आंधी, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की गई है। स्थानीय मौसम कार्यालय ने बुधवार को 30 जनवरी तक बारिश की भी भविष्यवाणी की है। बताया गया कि एक और पश्चिमी विक्षोभ 27 जनवरी की रात से इस क्षेत्र को प्रभावित करेगा।
और पढ़िए –Weather Today: अगले 48 घंटे इन 10 राज्यों पर भारी, होगी भारी बारिश
दिल्ली और यूपी के लिए भी अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है। बारिश से फिर शीतलहर भी लौट सकती है।
वहीं, निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। उत्तरी हरियाणा, उत्तरी पंजाब और पश्चिमी यूपी में ओलावृष्टि भी हो सकती है।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें