नई दिल्ली: एशियाई क्षेत्र की यात्रा पर भारत आई फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने कहा कि वे सबसे पहले यहीं आना चाहती थी। उन्होंने कहा, ‘मैं एक मंत्री के रूप में अपनी पहली यात्रा के लिए एशियाई क्षेत्र में भारत को चुनना चाहती थी। इसका कारण फ्रांस और भारत की मजबूत रणनीतिक साझेदारी है। पिछले 25 वर्षों में हमने बहुत कुछ हासिल किया है।’
अभी पढ़ें – मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की कार्रवाई, फर्म के गुप्त लॉकरों से 431 किलोग्राम सोना और चांदी जब्त
फांस की विदेश मंत्री ने आगे कहा, ‘हम न केवल रक्षा सुरक्षा पर बल्कि वैश्विक मुद्दों पर भी साथ मिलकर काम करते हैं। हम और अधिक करना चाहते हैं और यही यात्रा की भावना है। अब हम आपके कुछ मंत्रियों को मिलेंगे। पीएम मोदी से आज बाद में मिलने का कार्यक्रम है। मेरे राष्ट्रपति और पीएम मोदी पिछले मई में मिले थे, वे जल्द ही दोबारा मिलेंगे।’
फांस में बढ़े भारतीय छात्रों की संख्या
फ्रांस चाहता है कि 2025 तक देश में भारतीय छात्रों की संख्या बढ़कर 20,000 हो जाए। ऐसा कहना है फ्रांस की विदेश मंत्री का। बता दें कि कोलोना इस समय भारत के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने यहां लेडी श्रीराम कॉलेज में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान कहा, ‘हम चाहते हैं कि 2025 तक भारतीय छात्रों की संख्या 20,000 तक पहुंच जाए। मुझे पता है कि यह एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य है, लेकिन मैं यह भी जानती हूं कि भारत और फ्रांस के बीच मजबूती है।’
अभी पढ़ें – PM Modi Birthday: 17 सितंबर को जन्मदिन, 15 दिन बीजेपी देशभर में विभिन्न मुद्दों पर कार्यक्रम करेगी
फ्रांसीसी मंत्री ने जोर देकर कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लिंग संतुलन एक आवश्यकता है। बता दें कि 13-15 सितंबर तक अपनी आधिकारिक यात्रा क् रूप में, कोलोना उद्योग जगत के नेताओं के साथ बैठक और गुरुवार को साइट के दौरे के लिए मुंबई की यात्रा करेंगी।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें