---विज्ञापन---

हैदराबाद: फोटो देख हुआ टीवी एंकर से प्यार, शादी के लिए महिला ने किया किड्नैप! पढ़िए फिल्मी कहानी

Hyderabad Woman Arrested For Kidnapping TV Anchor To Marry Him: हैदराबाद की एक महिला को एक टीवी एंकर से इस कदर प्यार हुआ कि उससे शादी रचाने के लिए उसने एंकर को किड्नैप ही करवा लिया। फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार महिला ने एंकर की तस्वीरें एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर देखी थीं।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Feb 24, 2024 09:55
Share :
Bhogireddy Trishna and Pranav Sistla
Bhogireddy Trishna and Pranav Sistla

Hyderabad Woman Arrested For Kidnapping TV Anchor To Marry Him : हैदराबाद में प्यार की एक पूरी तरह से फिल्मी कहानी सामने आई है। यहां पुलिस ने एक कारोबारी महिला को गिरफ्तार किया है। 31 वर्षीय महिला पर कथित तौर पर एक टेलीविजन म्यूजिक चैनल के एंकर का पीछा करने और उससे शादी करने के लिए उसका अपहरण करने का आरोप है। महिला की पहचान भोगीरेड्डी तृष्णा के रूप में हुई है। वह डिजिटल मार्केटिंग का बिजनेस करती है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तृष्णा ने करीब दो साल पहले एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर टीवी एंकर प्रणव सिस्तला की तस्वीरें देखी थीं। इसके बाद से ही वह उसकी ओर आकर्षित हो गई थी। तृष्णा ने टीवी एंकर का फोन नंबर ढूंढ निकाला था, इसके बाद उसने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप से उससे संपर्क किया था। एंकर ने उसे बताया था कि मैट्रिमोनियम वेबसाइट पर उसकी प्रोफाइल फर्जी है और किसी अन्य शख्स ने बनाई है।

ब्लॉक किया नंबर तो कर लिया किड्नैप

एंकर ने यह भी कहा था कि इसे लेकर उसने इसे लेकर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है। लेकिन, महिला ने उसे मैसेज भेजना जारी रखा। इससे परेशान होकर प्रणव ने उसे ब्लॉक ही कर दिया था। लेकिन तृष्णा किसी भी हालत में प्रणव को अपना बनाना चाहती थी। इसके लिए उसने प्रणव को किड्नैप करने का प्लान बनाया। जानकारी के अनुसार इस काम के लिए उसने चार आदमियों को हायर किया था।

एंकर की कार में लगाई ट्रैकिंग डिवाइस

तृष्णा ने प्रणव की लोकेशन जानने के लिए उसकी कार पर ट्रैकिंग डिवाइस भी लगाई। 11 फरवरी को कथित तौर पर प्रणव का अपहरण हुआ था और उसके साथ मारपीट की गई। अपनी जान को लेकर डरे प्रणव ने जब यह बात मान ली कि वह तृष्णा का फोन उठाएगा, तब उसे छोड़ा गया। इसके बाद उसने उप्पल पुलिस स्टेशन में इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी महिला और 4 किड्नैपर्स को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Google को नोटिस जारी करने की तैयारी में केंद्र सरकार

ये भी पढ़ें: क्या है वर्चुअल ऑटोप्सी? दिल्ली एम्स में शुरू हुआ सेंटर 

ये भी पढ़ें: जानिए देश की पहली बुलेट ट्रेन के 10 बेहद खास फीचर्स

HISTORY

Written By

Gaurav Pandey

First published on: Feb 24, 2024 09:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें