Hyderabad Rain Fall: हैदराबाद और तेलंगाना के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के चलते मूसी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है और इसका असर शहर के निचले इलाकों पर साफ दिखाई पड़ रहा है. ऐसे में स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि मूसी नदी का पानी एमजीबीएस बस स्टैंड तक घुस गया है, जिससे बस संचालन भी पूरी तरह बाधित हो गया है.
बस स्टॉप में फंसे यात्री
MGBS बस स्टैंड में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम की मदद ली गई है. राहतकर्मियों ने रस्सियों की मदद से वहां फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. स्थिति पर नजर रखने के लिए हैदराबाद आपदा प्रबंधन एवं संपत्ति संरक्षण एजेंसी (HYDRAA) के अधिकारियों की तैनाती बढ़ा दी गई है.
1000 लोगों का रेस्क्यू
सूत्रों के अनुसार, तेलंगाना में हो रही बारिश के चलते अब तक करीब 1000 लोगों को निचले इलाकों और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित निकालकर राहत शिविरों में पहुंचाया जा चुका है. मूसारामबाग जैसे इलाकों में मूसी नदी का जलस्तर सबसे ज्यादा बढ़ रहा है. इसके चलते राज्य मेंम प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा के लिए जरूरी एहतियादन कदम भी उठा रही है.
खाने-पीने की सुविधा दे रही सरकार
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं और प्रभावित लोगों को खाने-पीने की सुविधा के साथ सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम भी चालू है. वहीं, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आज अगले कुछ घंटों में बारिश और ज्यादा हो सकती है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है. आम लोगों से अपील की गई है कि वे बिना जरूरी कामों के घर से बाहर न निकलें और जारी निर्देशों का पालन करें.
अगले 7 दिन बारिश का अलर्ट
IMD ने अपने लेटेस्ट वेदर अपडेट में तेलंगाना और हैदराबाद के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. राज्य और आस-पास के राज्यों में भी इस पूरे हफ्ते बारिश होने की पूरी-पूरी संभावना है. शुक्रवार को हुई बारिश के चलते कई उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है. 27 से 28 सितंबर को भी हल्की से मध्यम बारिश पूरे दिन हो सकती है. उत्तरी और मध्य तेलंगाना में ज्यादा बारिश होने का अनुमान है, जिसमें निर्मल, निजामाबाद, जगतियाल, वारंगल और आसपास के इलाकों में भी पानी जमा हो सकता है.
पूणे-महाराष्ट्र में भी बारिश
महाराष्ट्र और पूणे में भी बीते दो दिनों से बारिश हो रही है. यहां बरसात के साथ तेज हवाएं और बिजली भी चमक रही है. पूणे-महाराष्ट्र से हैदराबाद आने वाली कई फ्लाइट्स भी कैंसिल हो गई है. 1 अक्टूबर तक यहां भी कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश होने की पूरी संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें-IMD Weather Forecast: यूपी बिहार समेत 15 राज्यों में बारिश की चेतावनी, 8 स्टेट में ऑरेंज अलर्ट