---विज्ञापन---

देश

बैडमिंटन खेलते हुए खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक, स्टेडियम में हुई मौत

Hyderabad News: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक खिलाड़ी की बैडमिंटन खेलते हुए अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Jul 28, 2025 16:26
Hyderabad News
बैडमिंटन खेलते हुए आया हार्ट अटैक (Viral Video)

Hyderabad News: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक खिलाड़ी को बैडमिंटन खेलते हुए अचानक हार्ट अटैक आया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्टेडियम में मौजूद सभी खिलाड़ियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

अचानक बैडमिंटन पर गिरा खिलाड़ी

जानकारी के अनुसार, यह घटना हैदराबाद के नागोले स्टेडियम में हुई है। स्टेडियम में 25 साल का खिलाड़ी अपने बाकी साथी खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन खेल रहा था। खेल के दौरान जब खिलाड़ी गिरी हुई शटलकॉक उठाकर चला तभी अचानक वह कोर्ट पर गिर गया, जिसके बाद बाकी खिलाड़ी जल्दी से उसकी तरफ भागे। उन लोगों ने खिलाड़ी को होश में लाने के लिए CPR देने की कोशिश की, लेकिन वह उठा नहीं। कुछ ही समय में स्टेडियम के अंदर अफरा-तफरी मच गई। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में पता चला कि खिलाड़ी को दिल का दौरा पड़ा था, जिससे उसकी मौत हो गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:  ‘कोरोना वैक्सीन मौत का कारण नहीं’, देश में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों पर संसद में सरकार का जवाब

कौन हैं मृतक खिलाड़ी?

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक खिलाड़ी की पहचान गुंडला राकेश के रूप में हुई है, जो एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। बताया जा रहा है कि वह खम्मम जिले के तल्लाडा के पूर्व उप-सरपंच का बेटा था। बताया जा रहा है कि राकेश रविवार रात करीब 8.00 बजे नागोले स्टेडियम में डबल्स बैडमिंटन मैच खेल रहे थे। उसी समय ये घटना हुई थी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

First published on: Jul 28, 2025 03:35 PM

संबंधित खबरें