---विज्ञापन---

देश

हैदराबाद के गुलजार हाउस में अग्निकांड, 17 लोगों की मौत, PM मोदी का मुआवजे का ऐलान

Hyderabad Gulzar House Fire: हैदराबाद के गुलजार हाउस में आग लगने से 17 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। आग लगने का कारण पता चल गया, लेकिन पुराने शहर में हुए इस अग्निकांड से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: May 18, 2025 12:11
Gulzar House Fire | Hyderabad | Telangana
हैदराबाद के गुलजार हाउस में आग लगने से कई लोगों की जान चली गई है।

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में ओल्ड सिटी में बीचों बीच बने गुलजार हाउस में भीषण अग्निकांड हुआ है। आग में जलकर 17 लोगों की मौत हो गई है। कई लोगों के घायल होने की खबर है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग सुबह करीब 6 बजे लगी और लोगों को गुलजार हाउस से धुंआ निकलता देखा। लोगों ने ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को अग्निकांड की खबर दी। लोगों ने फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही बचाव अभियान शुरू कर दिया था। घायलों को लोगों और पुलिसकर्मियों ने मिलकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

 

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री ने जताया अग्निकांड पर शोक

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने गुलजार हाउस में हुए अग्निकांड पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि हादसे में कई लोगों की मौत बेहद दुखद है। अधिकारियों को राहत कार्य तेज करने तथा घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को घटनास्थल पर भेजा है। अग्निकांड की जांच के आदेश दे दिए हैं। घायलों को उस्मानिया, मालकपेट यशोदा, DRDO और अपोलो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक जांच में हादसे का कारण कंप्रेसर फटना बताया जा रहा है। हैदराबाद के साउथ जोन की पुलिस टीम को हादसे की जांच सौंपी गई है।

 

PM ने जताया शोक, मुआवजे का ऐलान

बता दें कि अग्निकांड पर PM मोदी ने भी गहरा दुख जताया है। PMO की ओर से X हैंडल पर ट्वीट लिखा गया कि हैदराबाद में हुई आग की घटना में लोगों की मौत से बहुत दुख हुआ। जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उन्हें संवेदनाएं। घायलों को जल्द ठीक होने की कामना। प्रधानमंत्री राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

 

गर्मी के कारण हादसा होने का शक

घायलों से प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि गुलजार हाउस में करीब 30 लोग रहते थे। गर्मी होने के कारण आजकल एसी चल रहे हैं। हो सकता है कि गर्मी के कारण एसी हीट कर गए हों और वायरिंग से चिंगारी निकलने के कारण आग भड़की हो। कुछ जलने की दुर्गंध आने पर लोगों की आंख खुली तो खुद को आग की लपटों से घिरा पाया। आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में इतनी तेजी से लिया कि किसी को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। लोग भी विकराल आग के कारण बचाने के लिए अंदर नहीं आ पाए। AIMIM विधायक मुमताज अहमद खान भी मौके पर पहुंचे हैं।

First published on: May 18, 2025 11:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें