तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में ओल्ड सिटी में बीचों बीच बने गुलजार हाउस में भीषण अग्निकांड हुआ है। आग में जलकर 17 लोगों की मौत हो गई है। कई लोगों के घायल होने की खबर है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग सुबह करीब 6 बजे लगी और लोगों को गुलजार हाउस से धुंआ निकलता देखा। लोगों ने ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को अग्निकांड की खबर दी। लोगों ने फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही बचाव अभियान शुरू कर दिया था। घायलों को लोगों और पुलिसकर्मियों ने मिलकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
Blaze in building near #GulzarHouse #MirChowk #Hyderabad on road leading to Charminar; 4 families reside here; 14 injured including 3 children sent to hospital; 11 fire tenders brought in to put out blaze that is said to have erupted at Srikrishna Pearls building around 6 am pic.twitter.com/dHmfPuNmdW
— Uma Sudhir (@umasudhir) May 18, 2025
---विज्ञापन---
मुख्यमंत्री ने जताया अग्निकांड पर शोक
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने गुलजार हाउस में हुए अग्निकांड पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि हादसे में कई लोगों की मौत बेहद दुखद है। अधिकारियों को राहत कार्य तेज करने तथा घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को घटनास्थल पर भेजा है। अग्निकांड की जांच के आदेश दे दिए हैं। घायलों को उस्मानिया, मालकपेट यशोदा, DRDO और अपोलो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक जांच में हादसे का कारण कंप्रेसर फटना बताया जा रहा है। हैदराबाद के साउथ जोन की पुलिस टीम को हादसे की जांच सौंपी गई है।
Deeply anguished by the loss of lives due to a fire tragedy in Hyderabad, Telangana. Condolences to those who have lost their loved ones. May the injured recover soon.
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. The injured would be…
— PMO India (@PMOIndia) May 18, 2025
PM ने जताया शोक, मुआवजे का ऐलान
बता दें कि अग्निकांड पर PM मोदी ने भी गहरा दुख जताया है। PMO की ओर से X हैंडल पर ट्वीट लिखा गया कि हैदराबाद में हुई आग की घटना में लोगों की मौत से बहुत दुख हुआ। जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उन्हें संवेदनाएं। घायलों को जल्द ठीक होने की कामना। प्रधानमंत्री राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
Massive Fire in #Hyderabad‘s #GulzarHouz Area Claims 8 Lives, Rescue Operations Underway
A major fire tragedy struck Hyderabad this morning as a massive blaze broke out in a building on Gulzar House Road, near the historic Charminar. At least 8 people have lost their lives,… pic.twitter.com/GsiB6uxqBZ
— BNN Channel (@Bavazir_network) May 18, 2025
गर्मी के कारण हादसा होने का शक
घायलों से प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि गुलजार हाउस में करीब 30 लोग रहते थे। गर्मी होने के कारण आजकल एसी चल रहे हैं। हो सकता है कि गर्मी के कारण एसी हीट कर गए हों और वायरिंग से चिंगारी निकलने के कारण आग भड़की हो। कुछ जलने की दुर्गंध आने पर लोगों की आंख खुली तो खुद को आग की लपटों से घिरा पाया। आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में इतनी तेजी से लिया कि किसी को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। लोग भी विकराल आग के कारण बचाने के लिए अंदर नहीं आ पाए। AIMIM विधायक मुमताज अहमद खान भी मौके पर पहुंचे हैं।