---विज्ञापन---

देश

10वीं और 12वीं के बाद कैसे Join कर सकते हैं Indian Army? पढ़ें पूरी डिटेल

Join Indian Army: भारत के लिए आज दिन बहुत ही खास है क्योंकि आज कारगिल विजय का 26वां साल है। अगर आप भी 10वीं और 12वीं के बाद भारतीय सेना को ज्वाइन करने का सपना देखते हैं, तो ये खबर जरूर पढ़ें...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pooja Mishra Updated: Jul 26, 2025 13:19
Join the Indian Army
भारतीय सेना को जॉइन कैसे करें (X)

Join the Indian Army: आज कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ है। साल 1999 के कारगिल युद्ध में जीत का तिरंगा लहराने वाले भारतीय सैनिकों की वीरता और शौर्य को आज का दिन समर्पित किया गया है। भारतीय सेना की गिनती दुनिया की सबसे शक्तिशाली आर्मी फोर्स में की जाती है। आज भी कई नौजवान हैं, जो भारतीय सेना को ज्वाइन करने का सपना देखते हैं। लेकिन कई लोगों को ये नहीं पता होता कि वे भारतीय सेना को कैसे ज्वाइन करें। अब लोगों के पास अग्निवीर स्कीम के रूप में एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। लेकिन इसके अलावा कई रास्ते हैं जिनके जरिए लोग भारतीय सेना को ज्वाइन कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि भारतीय सेना में सेवा करने के लिए आयु सीमा, परीक्षा, और योग्यताएं क्या होनी चाहिए और 10वीं और 12वीं के बाद आप इंडियन आर्मी कैसे ज्वाइन कर सकते हैं?

10वीं के बाद भारतीय सेना में कैसे शामिल हों?

कक्षा 10वीं के बाद भारतीय सेना में शामिल होने के लिए नौजवानों के पास कई ऑप्शन होते हैं। युवा छात्र अलग-अलग सैनिक-स्तरीय पदों के लिए आवेदन कर भारतीय सेना के साथ जुड़ सकते हैं। इसके लिए उन्हें सब भारतीय सेना द्वारा सेट किए गए मानदंड को पूरा करने होगा, जिसकी जानकारी नीचे दिए टेबल में मौजूद है।

---विज्ञापन---

inside image

12वीं के बाद भारतीय सेना में कैसे शामिल हों?

अगर कक्षा 12वीं के बाद भारतीय सेना से जुड़ना चाहते हैं तो ये छात्रों के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। 12वीं पास छात्र 3 खास रास्तों से भारतीय सेना में शामिल हो सकते हैं। जिसमें नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA), तकनीकी प्रवेश योजना (TES), और सैनिक/सामान्य ड्यूटी (SGD) शामिल है।

---विज्ञापन---

NDA

  • परीक्षा: संघ लोक सेवा आयोग (UPSE)
  • योग्यताएं: 12वीं पास (नौसेना और वायु सेना के लिए पीसीएम)
  • पात्रता: अविवाहित होना चाहिए
  • आयु सीमा: 16.5 से 19.5 साल
  • लिंग: पुरुष महिला

TES

  • परीक्षा: भारतीय सेना
  • योग्यताएं: फिजिक्स और केमिस्ट्री, मैथ्स के साथ 12वीं में 60%
  • पात्रता: अविवाहित होना चाहिए
  • आयु सीमा: 16.5 से 19.5 साल
  • लिंग: पुरुष

SGD

  • परीक्षा: भारतीय सेना
  • योग्यताएं: 12वीं पास + ट्रेड के अनुसार टेक, क्लर्क, नर्सिंग सहायक, स्टोर कीपर का ज्ञान
  • पात्रता: फिजिकल और मेडिकल के पेरामिटर को पूरा करना होगा
  • आयु सीमा: पोस्ट के अनुसार
  • लिंग: पुरुष

सेना में भर्ती के लिए आमतौर पर 5 चरण शामिल होते हैं, जिसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन, शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT), मेडिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जैसे लेवल शामिल होते हैं।

First published on: Jul 26, 2025 12:58 PM

संबंधित खबरें