How to download Aadhaar card on WhatsApp using MyGov Helpdesk 2025: देश के करोड़ों लोगों के लिए आधार कार्ड अब सिर्फ एक मैसेज की दूरी पर है. केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया अभियान को नई गति देते हुए नई सुविधा शुरू की है. सरकार ने MyGov Helpdesk chatbot को WhatsApp से इंटीग्रेटेड किया है.
सरकार का यह कदम इन लोगों के लिए है वरदान
अब यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के इस नए कदम से यूजर्स बिना किसी हार्ज प्रोसेस के अपना आधार PGF फॉर्मेट में सीधे ऐप पर रिसीव कर सकते हैं. सरकार का यह कदम खासतौर से उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है जो ग्रामीण इलाकों में रहते हैं या जिनके पास इंटरनेट एक्सेस लिमिटेड है.
यह भी पढ़ें: सब्सिडी से लेकर ट्रेन टिकट तक हर जगह क्यों जरूरी है आधार कार्ड, क्या हैं फायदे
अपना डिजीलॉकर अकाउंट आधार से लिंक करना जरूरी है
अब तक आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को ऑफिशियल पोर्टल या डिजीलॉकर ऐप पर डिपेंडेंट रहना पड़ता था. लेकिन अब व्हाट्सएप पर पर चंद मिनटों में ये काम हो जाएगा. बता दें यूजर्स को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पहले अपना डिजीलॉकर अकाउंट आधार से लिंक करना जरूरी है. इसके अलावा अपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी एक्टिव होना चाहिए.
व्हाट्सएप पर कैसे डाउनलोड करें आधार स्टेप-बाय-स्टेप जानें तरीका
-MyGov Helpdesk का नंबर +91-9013151515 अपने मोबाइल में सेव करें.
-व्हाट्सएप खोलें और इस नंबर पर ‘हैलो’ का मैसेज भेजें.
-चैटबॉट तुरंत ऑप्शन की लिस्ट दिखाएगा. जिसमें से आपको डिजीलॉकर सर्विसेज का चून करना है.
-अब अपना आधार नंबर डालें, आगे बढ़ने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे वेरिफाई करें.
-आधार का ऑप्शन चुनें और पीडीएफ फाइल सीधे चैट में डाउनलोड हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: आधार कार्ड पर सरकार का बड़ा फैसला, बायोमेट्रिक अपडेट कराने पर अब नहीं लगेंगे रुपये