---विज्ञापन---

देश

Tejas Mk-1A: भारत की ताकतवर उड़ान, पाकिस्तान बेचैन! वायुसेना में शामिल होंगे 2 और लड़ाकू विमान

How powerful is Tejas Mk-1A: Tejas Mk-1A को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) बनाती है, जो एक सरकारी एयरोस्पेस कंपनी है। तेजस एमके-1ए हवा में 2205km/h की अधिकतम स्पीड से चल सकता है। ये हवा में ईंधन भरने में सक्षम है। केंद्र सरकार 62000 करोड़ में और 97 तेजस मार्क-1A लड़ाकू विमान खरीदेगी।

Author Written By: Amit Kasana Author Published By : Amit Kasana Updated: Aug 31, 2025 13:13
Tejas Mk-1A, fighter jet, Indian Air Force, HAL, AESA radar, Digital Fly-by-Wire, Electronic Warfare Suite, Self-Protection Jammer, R-73 missile, air-to-air combat, air-to-ground combat, avionics, in-flight refueling, 50,000 feet altitude, 739 km combat range, MiG-21 replacement
Tejas Mk-1A

How powerful is Tejas Mk-1A: SCO समिट के बीच बड़ी खबर आ रही है। देश के रक्षा सचिव आरके सिंह ने ऐलान किया है कि भारतीय वायुसेना के बेड़े में जल्द दो नए Tejas Mk-1A लड़ाकू विमान जुड़ने जा रहे हैं। तेजस भारत का स्वदेशी विमान है। आइए आपको बताते हैं कि तेजस एमके-1ए कैसे पाकिस्तान और चीन के खिलाफ हमारी सेना की ताकत को बढ़ाएगा?

जानकारी के अनुसार Tejas Mk-1A को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) बनाती है, जो एक सरकारी एयरोस्पेस कंपनी है। तेजस एमके-1ए हवा में 2205km/h की अधिकतम स्पीड से चल सकता है। ये हवा में ईंधन भरने में सक्षम है। बता दें केंद्र सरकार ने नए दोनों विमानों के अलावा HAL से हाल ही में और 97 लड़ाकू विमान खरीदने का अनुबंध किया है।

---विज्ञापन---

Tejas Mk-1A में हैं हाई क्वालिटी रडार, एवियोनिक्स और हथियार

तेजस मार्क-1A नई पीढ़ी का मल्टी-रोल फाइटर जेट है, ये अत्याधुनिक युद्धक विमान है, जिसे खास तौर पर भारतीय वायुसेना (IAF) के लिए तैयार किया गया है। जानकारी के अनुसार ये पुराने मिग-21 विमानों से एक कदम आगे है और इसमें हाई क्वालिटी रडार, एवियोनिक्स और हथियार शामिल हैं।

---विज्ञापन---

तेजस मार्क-1A की क्षमताएं और खासियत

तेजस मार्क-1A काफी ताकतवर लड़ाकू विमान है। जिसने पाकिस्तान और चीन की नींद उड़ा रखी है। ये स्वदेशी विमान AESA रडार तकनीक से लैस है। ये तकनीक सेना को लंबी दूरी की निगरानी और सटीक निशाना साधने में मदद करती है। इसके अलावा इस विमान में डिजिटल फ्लाई-बाय-वायर है जो मैन्युअल कंट्रोल की जगह इलेक्ट्रॉनिक इंटरफेस के माध्यम से विमान को बैलेंस और कंट्रोल करने में मदद करता है।

सेल्फ-प्रोटेक्शन जैमर जैसे फीचर्स, 4000 kg है वजन

तेजस मार्क-1A में इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सुइट, वॉर्निंग रिसीवर और सेल्फ-प्रोटेक्शन जैमर जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये सभी फीचर्स दुश्मनों के रडार और मिसाइलों से बचाव में मदद करते हैं। इस विमान में आर-73 क्लोज-कॉम्बैट मिसाइल, एक्यूरेट निशाना लगाने वाले बम आदि हथियार मिलते हैं। ये लड़ाकू विमान हवा से हवा और हवा से जमीन पर मारने में सक्षम है और इसका वजन 4000 kg है।

तेजस मार्क-1A हवा में 50000 फीट ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है

तेजस मार्क-1A हवा में 50000 फीट ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। इसकी मैक्सिमम कॉम्बैट रेंज 739km है। बता दें 28 मार्च 2024 को तेजस मार्क-1A ने पहली सफलतापूर्वक उड़ान भरी थी। केंद्र सरकार ने हाल ही में 97 और तेजस मार्क-1A लड़ाकू विमान की खरीद के लिए 62000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

ये भी पढ़ें: SCO आखिर है क्या? बैठक में कौन-कौन होगा शामिल और क्या हैं समिट के मुद्दे, पढ़ें पूरी अपडेट

First published on: Aug 31, 2025 10:05 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.