---विज्ञापन---

2020 से 2022 घाटी में कितने कश्मीरी पंडितों की हुई हत्या? संसद में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दिया जवाब

नई दिल्ली: कश्मीर घाटी में आतंकियों के निशाने पर कश्मीरी पंडितों हमेशा से रहे हैं। राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया है कि साल 2020 से 2022 तक 9 कश्मीरी पंडितों की हत्या हुई है। जिसमें कश्मीरी राजपूत समुदाय से संबंधित एक व्यक्ति भी शामिल […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Dec 14, 2022 14:11
Share :

नई दिल्ली: कश्मीर घाटी में आतंकियों के निशाने पर कश्मीरी पंडितों हमेशा से रहे हैं। राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया है कि साल 2020 से 2022 तक 9 कश्मीरी पंडितों की हत्या हुई है। जिसमें कश्मीरी राजपूत समुदाय से संबंधित एक व्यक्ति भी शामिल है।

---विज्ञापन---

मई से अक्टूबर तक 17 परिवारों ने घाटी छोड़ा

कश्मीर में प्रवासियों और अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमलों के बाद मई से अब तक कश्मीरी पंडितों के 17 परिवारों ने घाटी छोड़ दिया है। इस साल अब तक पूरे कश्मीर में प्रवासियों और अल्पसंख्यकों पर हुए हमले में 17 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें से 3 कश्मीरी पंडित हैं।

घाटी में एक प्रमुख पंडितों के निकाय कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति (KPSS) ने कहा है कि कश्मीरी पंडितों के 17 परिवारों ने आतंकवादी हमलों के बीच मई से दक्षिण कश्मीर में अपना घर छोड़ दिया है। केपीएसएस ने कहा कि नौ परिवार सोमवार को घाटी से चले गए।

केपीएसएस अध्यक्ष सजय टिक्कू ने कहा कि वे घाटी छोड़ने वाले परिवारों से बात करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे (परिवारों से) बात करूंगा कि किस वजह से उन्हें 32 साल बाद कश्मीर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।’ उन्होंने बताया कि इस साल पूरे कश्मीर में नागरिकों, अल्पसंख्यकों और प्रवासियों पर लक्षित हमलों में कम से कम 17 लोग मारे गए हैं। इनमें से तीन कश्मीरी पंडित थे।

केरल में बंदरगाहों से 1,274 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की

राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि NCB ने पिछले साल केरल में बंदरगाहों से 1,274 करोड़ रुपये की 637 किलोग्राम हेरोइन जब्त की और इस सिलसिले में 11 विदेशियों को गिरफ्तार किया गया है।

 

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Dec 14, 2022 01:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें