Amit Shah targeted Congress : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है, जिसमें देश में घुसपैठियों को रोकने का साहस है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दल इंडिया गठबंधन के नेताओं के लिए ऐसा करना संभव नहीं है। बता दें कि शाह, मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah धार, मध्य प्रदेश में जनसभा को संबोधित करते हुए। https://t.co/PbkCLIdHzy
---विज्ञापन---— BJP (@BJP4India) November 11, 2023
एक कंकड़ भी नहीं उठा
अमित शाह ने कहा कि यह मोदी सरकार ही थी, जिसने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया था कि इससे खून-खराबा हो जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। शाह ने कहा, जम्मू-कश्मीर में एक कंकड़ भी नहीं उठा। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने देश की संस्कृति को नष्ट करने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।
गांधी परिवार के इशारे पर काम करते हैं कमलनाथ
रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश में 3 परिवार हैं। पहला-कमलनाथ, दूसरा-दिग्विजय सिंह, तीसरा है राहुल और सोनिया गांधी का गांधी परिवार। यहां आदेश गांधी परिवार का चलता है, निर्देश कमल नाथ का चलता है और गलती हो जाए तो दिग्विजय सिंह को थप्पड़ मार देते हैं। ये कपड़ा फाड़ राजनीति मध्य प्रदेश का कोई भला नहीं कर सकती।
दलित और आदिवासी विरोधी है कांग्रेस
अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस दलित और आदिवासी विरोधी है। वे इतने वर्षों तक सत्ता में रहे, लेकिन उन्होंने कभी किसी आदिवासी को राष्ट्रपति नहीं बनाया। शाह ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने गरीब परिवार की आदिवासी बेटी द्रौपदी मुर्मू को महामहिम राष्ट्रपति बनाकर पूरे देश में आदिवासियों का सम्मान बढ़ाया है।