Jharkhand Chief Minister Hemant Soren video viral: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(X) पर वायरल हो रहा है, वीडियो में जब सीएम स्कूल की बच्चियों से राज्य में सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में पूछते हैं। जिसमें वह बच्चियों से पूछते हैं, आपको साइकिल का पैसा मिला या नहीं? इस पर लड़कियां जवाब देती हुई कहती हैं कि ‘नहीं मिला’ , हेमंत सोरेन एक बार फिर पूछते हैं, जोर से बोलिए मिला या नहीं? लड़कियां फिर उसी टोन में जवाब देती हैं। इसके बाद हेमंत सोरेन पलटकर अपने अधिकारियों की और देखने लगते हैं और धीमी सी आवाज में कहते हैं, पैसा लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा।
शर्मिंदा हुए सीएम हेमंत सोरेन
इसके बाद सीएम पूछते हैं कि क्या लड़कियों को ‘सावित्री बाई फुले योजना’ से कोई लाभ मिला? हेमंत सोरेन को फिर से जवाब में ‘नहीं’ सुनने को मिलता है। इसके बाद सीएम शर्मिंदा हो गए और फिर एक अधिकारी उनके पास गया। सीएम ने अधिकारी से बात करने पर जवाब दिया कि यह योजना केवल उन लोगों के लिए है, जिन्हें पैसा मिला है।
बीजेपी ने किया घेराव
इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने भी सीएम सोरेन पर निशाना साधा है।
झूठी सरकार के खोखले वादों की खुली पोल।
झारखंड की बेटियों ने हेमंत सोरेन के सामने ही उनके झूठे वादे की खोली पोल। pic.twitter.com/LXZTxwAcgK
— BJP (@BJP4India) December 9, 2023
बीजेपी ने हेमंत सोरेन का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- झूठी सरकार के खोखले वादे उजागर हो गए हैं। झारखंड की बेटियों ने हेमंत सोरेन के सामने उनके झूठे वादों की पोल खोल दी।