नई दिल्ली: मौसम विभाग के अनुसार केरल में 31 जुलाई से 4 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है।
रविवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यहां के 14 में से 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार यहां के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम,
एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों में एक अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
रविवार शाम से यहां तेज बारिश का पूर्वानुमान है। बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार रेड अलर्ट 24 घंटों में 20 सेंटीमीटर से अधिक की भारी से बेहद भारी बारिश आने का अनुमान होता है। ऑरेंज अलर्ट 6 सेंटीमीटर से लेकर 20 सेंटीमीटर बारिश होने के आसार होते हैं। जबकि येलो अलर्ट में 6 से 11 सेंटीमीटर के बीच भारी बारिश होने की संभावना होती है।
इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।