Heatwave Death and Monsoon Update: देश में मानसून ने कई दिनों पहले ही दस्तक दे दी है। भारी बारिश की वजह से कई राज्यों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। मगर उत्तर भारत में हीट वेव का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मानसून की बाट जोह रहे उत्तर भारत के कई राज्यों में हीट वेव से बुरा हाल है। आंकड़ों की मानें तो 1 मार्च से 20 जून के बीच हीट वेव की वजह से देशभर में 143 लोगों की मौत हो गई तो 41,789 लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हो गए हैं।
कहां-कितनी जान गई?
राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) के अनुसार मौत का आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा हो सकता है। 20 जून को ही हीट स्ट्रोक के कारण 14 लोगों की जान चली गई थी। हीट स्ट्रोक का सबसे ज्यादा प्रभाव उत्तर प्रदेश में देखने को मिला है। यूपी में हीट वेव की वजह से 35 लोगों की मौत हो गई। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां 21 लोगों की जान गई है। साथ ही बिहार और राजस्थान में 17-17 लोगों की मौत हो चुकी है।
❖ Today, Heat Wave conditions reported in isolated pockets of southwest Uttar Pradesh.
❖ Today, Maximum temperatures are in the range of 40-42°C in some parts of West Rajasthan, Uttar Pradesh; in isolated pockets of Haryana-Delhi and Gujarat state. pic.twitter.com/KSxi2poXui— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 21, 2024
---विज्ञापन---
बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा
रिपोर्ट्स के अनुसार राजधानी दिल्ली में बढ़ते तापमान की वजह से कई और लोगों की जान गई है। दिल्ली में गर्मी से 100 अन्य लोगों की मौत हुई है, जिसमें 40 मौतें सिर्फ दील दयाल उपाध्याय अस्पताल (DDU) में हुई हैं। हालांकि इसका ऑफिशियल कन्फर्मेंशन अभी जारी नहीं किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 18-20 जून के बीच गौतमबुद्ध नगर में कुल 75 लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे हैं। सभी की मौत हीट वेव से हुई है। हीट वेव से लगातार हुई मौत के बाद केंद्र सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सभी अधिकारियों को सरकारी अस्पताल का दौरा करके हीट वेव से मरने वाले लोगों के आंकड़े जुटाने के आदेश दिए हैं।
Southwest Monsoon has advanced into some more parts of Maharashtra, remaining parts of Vidarbha, some parts of Madhya Pradesh, some more parts of Chhattisgarh & Odisha, some parts of Gangetic West Bengal, remaining parts of Sub-Himalayan West Bengal and some parts of Jharkhand. pic.twitter.com/F4FQ9TkXBb
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 21, 2024
जल्द आएगा मानसून
हालांकि हीट वेव से जल्द ही राहत मिलने वाली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले 3-4 दिन में मानसून उत्तर प्रदेश में एंट्री कर सकत है। वहीं जून के अंत तक मानसून पूरे देश में छा जाएगा। इस दौरान उत्तर भारत में गरज, चमक के साथ भारी बारिश देखने को मिलेगी। जिससे हीट वेव खत्म हो जाएगी और तापमान में भी तेजी से गिरावट होगी।