नई दिल्ली: राजनीति में बढ़ते अपराधीकरण के खिलाफ दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसला का अनुपालन नहीं किए जाने के मामले में दाखिल अवमानना याचिका पर सर्वोच्च अदालत शुक्रवार को सुनवाई करेगा।
बता दें कि अवमानना याचिका में देश के सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को पक्षकार बनाया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी, 2020 में सभी राजनीतिक दलों से दागी उम्मीदवारों को चुनाव का टिकट दिए जाने की वजह बताने का आदेश दिया था।
जस्टिस रोहिंटन नरीमन और एस रविंद्र भट की बेंच ने इसके साथ ही कहा था कि सभी पार्टियों को अपने उम्मीदवारों का क्रिमिनल रिकॉर्ड आधिकारिक फेसबुक और ट्विटर हैंडल पर अपलोड करें। शीर्ष अदालत ने कहा था कि अगर इस आदेश का पालन नहीं किया गया तो अवमानना की कार्रवाई की जा सकती है।