---विज्ञापन---

देश

कौन हैं मोस्ट वांटेड वेंकटेश और भानू राणा? जो विदेश में गिरफ्तार, भारत होंगे डिपोर्ट

Haryana Police Arrest Gangsters: हरियाणा पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर 2 गैंगस्टरों को पकड़ लिया है, जिन्हें अब डिपोर्ट करके भारत लाया जा रहा है. दोनों क्रिमिनल्स के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में कई केस दर्ज हैं, लेकिन काफी समय से दोनों फरार चल रहे थे.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 9, 2025 10:42
Gangster Arrest | Haryana Police | US Deportion
पंजाब और हरियाणा में दोनों गैंगस्टरों के खिलाफ कई केस दर्ज हैं.
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Most Wanted Gangster Arrest: भारत की सुरक्षा एजेंसियों और हरियाणा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. दोनों ने मिलकर भारत से फरार विदेश में छिपे मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया था, जिसके तहत 2 मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों को हिरासत में लिया गया है. जॉर्जिया से गैंगस्टर वेंकटेश गर्ग अरेस्ट हुआ है, वहीं अमेरिका से गैंगस्टर भानू राणा को पकड़ा गया. दोनों को जल्दी ही प्रत्यर्पित करके भारत लाया जाएगा और इनके खिलाफ दर्ज केसों की जांच आगे बढ़ाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: पंजाब के पूर्व डीजीपी के बेटे की डेथ मिस्ट्री, CBI ने दर्ज की पहली FIR; बहन और पत्नी का नाम भी शामिल

---विज्ञापन---

कपिल सांगवान उर्फ नंदू का करीबी हैं वेंकटेश

हरियाणा के अंबाला जिले के नारायणगढ़ निवासी कुख्यात गैंगस्टर वेंकटेश गर्ग को जॉर्जिया पुलिस ने गिरफ्तार किया. जॉर्जिया से भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है और हरियाणा SP के नेतृत्व में एक विशेष टीम उसे लाने के लिए जॉर्जिया पहुंची हुई है. वेंकटेश गर्ग कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू का करीबी और उसके खिलाफ पंजाब-हरियाणा में 10 से ज्यादा केस दर्ज हैं. 8 नवंबर को वेंकटेश को गिरफ्तार किया गया. वह जॉर्जिया में बैठकर हरियाणा, पंजाब, राजस्था और दिल्ली के युवाओं को विदेशी नौकरियों में भर्ती करने का लालच देकर उनसे क्राइम करवाता था.

यह भी पढ़ें: होमवर्क नहीं करने पर छात्रों के साथ हैवानियत, एक को उल्टा लटकाया तो दूसरे को जड़े थप्पड़; प्रिंसिपल हुई गिरफ्तार

---विज्ञापन---

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर है भानू राणा

बता दें कि गैंगस्टर भानू राणा हरियाणा के करनाल जिले का निवासी है और थाईलैंड से प्रत्यर्पित हो चुके विरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा का करीबी है. वहीं लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और काला राणा सिंडिकेट का मेंबर है. उसके खिलाफ भारत में 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं. 8 नवंबर को भानू राणा को अमेरिका से गिरफ्तार किया और भारत प्रत्यर्पित करने की तैयारी चल रही है. भानू पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में गई गैंगवार कर चुका है. पंजाब में हुए ग्रेनेड अटैक में भी भानू राणा का नाम आया है और उसके खिलाफ केस दर्ज है. भानू भी पैसे-नौकरी का लालच देकर युवाओं से क्राइम करवाता था.

First published on: Nov 09, 2025 10:19 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.