भारत ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोषों का बदला ले लिया। भारत की एयर स्ट्राइक से बौखलाकर पाकिस्तान भी अटैक करने की नापाक कोशिश कर रहा है, जिसे भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया। इस बीच भारत के जांबाज जवानों ने हार्पी ड्रोन से पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम यूनिट को तबाह कर दिया, जिससे चीन की भी टेंशन बढ़ गई है। आइए जानते हैं कि क्या है Harpy ड्रोन सिस्टम?
इगल की तरह टारगेट पर करता है अटैक
इजराइल की एरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) ने इस Harpy ड्रोन सिस्टम को तैयार किया है, जो सर्विलांस और मिसाइल दोनों के रूप में काम करता है। हार्पी ड्रोन के पास 9 घंटे तक बिना ब्रेक उड़ान भरने की क्षमता है और 200 किमी ऑपरेशनल रेंज है। हार्पी ड्रोन आसमान में मंडराता है और इगल की तरह टारगेट पर अटैक करता है।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान पर भारत की वाटर ‘स्ट्राइक’, चिनाब नदी का पानी छोड़ा, सामने आया Video
ऑटोमेटिक तरीके से काम करता है हार्पी ड्रोन
हार्पी ड्रोन ऑटोमेटिक तरीके से काम करता है और खुद ही अपने टारगेट की खोज, पहचान एवं ट्रैकिंग करता है। ड्रोन के जरिए 23 किलो तक विस्फोटक भेजा जा सकता है और भारतीय सेना की ओर से आसानी से इसे एक सीलबंद कैनिस्टर से लॉन्च किया जा सकता है। इस ड्रोन को सर्विलांस मोड से अटैक मोड में लाने में ज्यादा परेशानी या दिक्कत नहीं होती है।
जानें कितना ताकतवर होता है हार्पी ड्रोन
हार्पी ड्रोन में इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल, इंफ्रारेड और फॉरवर्ड लुकिंग इंफ्रारेड सेंसर लगे होते हैं। कलर सीसीडी कैमरे और एंटी रडार होमिंग के जरिए दुश्मन को ढूंढने और उसे मार गिराने में मदद मिलती है। भारत ने पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह करने में इसी हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया। भारत की ताकत को देखकर न सिर्फ पाकिस्तान, बल्कि उसके दोस्त चीन की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि चीन ने पाकिस्तान को HQ 9 एयर डिफेंस सिस्टम दिया था।
यह भी पढ़ें : भारत ने तबाह किया पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9, लाहौर और रावलपिंडी में ड्रोन से बड़ा हमला