---विज्ञापन---

Hajj 2023: हज पर जाने वालों के लिए बड़ी खबर, इस बार आवेदन मुफ्त करें, जानें खास बातें…

Hajj 2023: अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने सोमवार को हज नीति (Hajj 2023) जारी की है। हज पॉलिसी 2023 के मुताबिक, इस बार आवेदन फ्री होगा। यानी हज यात्रियों से आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। अभी तक 400 रुपए प्रति यात्री आवेदन के नाम लिए जाते थे। इसके अलावा करीब 50 हजार […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Feb 7, 2023 11:57
Share :
hajj 2023,hajj policy 2023,hajj 2023 expenses,hajj 2023 news update today,hajj 2023 news,latest hajj update 2023,hajj 2023 pakistan,hajj 2023 age limit,umrah 2023
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने सोमवार को हज नीति जारी की है।

Hajj 2023: अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने सोमवार को हज नीति (Hajj 2023) जारी की है। हज पॉलिसी 2023 के मुताबिक, इस बार आवेदन फ्री होगा। यानी हज यात्रियों से आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। अभी तक 400 रुपए प्रति यात्री आवेदन के नाम लिए जाते थे। इसके अलावा करीब 50 हजार रुपए प्रतियात्री छूट भी दी जाएगी।
वहीं, हज यात्रियों को बैग, सूटकेस, छाता, चादर जैसे सामान के लिए अब पैसा नहीं देना पड़ेगा। वे अपने स्तर पर सामान खरीदकर ले जा सकेंगे।

और पढ़िए –Budget Session: अडाणी मुद्दे पर संसद में हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित

नई हज नीति की खास बातें

  • बुजुर्ग, दिव्यांग और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • 45 साल से ज्यादा की कोई महिला अब अकेले हज के लिए आवेदन कर सकेंगी।
  • इस बार कुल कोटे में से एक लाख 75 हजार में से 80 फीसदी हज कमेटी को और 20 फीसदी निजी ऑपरेटरों को आवंटित होंगे।
  • जिन लोगों ने हज कमेटी की ओर से पहले यात्रा कर रखी है, वे आवेदन के लिए योग्य नहीं होंगे।
  • स्वास्थ्य की जांच सिर्फ सरकारी अस्पताल में करानी होगी। निजी अस्पताल की जांच मान्य नहीं होगी।

यात्रा को आसान बनाने के लिए 25 स्थान तय

श्रीनगर, रांची, गया, गुवाहाटी, भोपाल, इंदौर, मंगलुरु, गोवा, औरंगाबाद, वाराणसी, जयपुर, नागपुर, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि, विजयवाड़ा, अगरतला आदि हैं।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 06, 2023 11:14 PM
संबंधित खबरें