---विज्ञापन---

‘कभी अमेरिका ही नहीं गए…’ Gurpatwant Singh Pannun की हत्या की साजिश रचने के आरोप में घिरे Vikash Yadav के वकील का खुलासा

Gurpatwant Singh Pannun: विकास यादव के वकील का दावा है कि इन सब आरोपों से विकास को मनोवैज्ञानिक दबाव झेलना पड़ रहा है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Oct 24, 2024 18:51
Share :
Gurpatwant Singh Pannun, Vikash Yadav, FBI, RAW, Delhi Police
विकास यादव

Vikash Yadav: खालिस्तानी समर्थक Gurpatwant Singh Pannun की हत्या की साजिश रचने के आरोप में घिरे Vikash Yadav के वकील ने गुरुवार का बड़ा खुलासा किया है। उनके वकील आर के हांडू और आदित्य चौधरी ने मीडिया में दिए बयान में कहा कि विकास यादव को अंतरराष्ट्रीय साजिश में ‘बलि का बकरा’ बनाया जा रहा है। उनका दावा था कि विकास कभी अमेरिका ही नहीं गए हैं।

वकील ने ये दावा किया कि इन सब आरोपों से विकास यादव को मनोवैज्ञानिक दबाव झेलना पड़ रहा है। वह पूर्व सरकारी कर्मचारी हैं। आरोपों के बाद उन्हें सरकारी आवास छोड़ना पड़ा। उन्हें दिल्ली पुलिस की हिरासत में प्रताड़ना झेलनी पड़ी। जबकि वह निर्दोष हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: एयर इंडिया, इंडिगो समेत 70 से अधिक उड़ानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर

भारत के खिलाफ बड़ी अंतरराष्ट्रीय साजिश 

हांडू ने FBI के उन आरोपों से इनकार किया कि जिसमें यादव को कथित तौर पर गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोपी बनाया गया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यादव कभी अमेरिका नहीं गए। हांडू ने कहा कि हमारा मुवक्किल किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं रहा है। उसने कुछ भी गलत नहीं किया है। अमेरिकी न्याय विभाग के आरोप पूरी तरह निराधार हैं और ये आरोप भारत के खिलाफ एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा हैं।

CRPF में भर्ती हुआ था विकास यादव

इससे पहले पूर्व सरकारी अधिकारी विकास यादव के परिवार ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह एक सामान्य परिवार से है और अब भी उनका गांव में छोटा सा घर है। उनके चचेरे भाई ने कहा कि यादव का परिवार हरियाणा के छोटे से गांव प्राणपुरा में रहता है। परिजनों का दावा है कि उन्हें नहीं पता कि विकास रॉ में था, उनका कहना है कि वह सालों पहले CRPF में भर्ती हुआ था और उनके लिए अब भी फौज में है।

ये भी पढ़ें: NCP शरद पवार गुट के 45 उम्मीदवारों का ऐलान, बारामती से अजित पवार के सामने चौंकाने वाला नाम; देखें लिस्ट

 

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Oct 24, 2024 06:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें