गुजरात: गुजरात के मोरबी इलाके में रविवार को एक केबल ब्रिज गिरने से कई लोग नदी में समा गए। हादसे में अभी तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल बचाव कार्य जारी है। यह संख्या बढ़ भी सकती है। साथ ही कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि जब पुल गिरा तक उस समय करीब 150 लोग मौजूद थे। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों और टीमों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
अभी पढ़ें – तेलंगाना सीएम KCR का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी हमारे 30 विधायकों को खरीदकर सरकार गिराना चाहती है
Gujarat's Morbi cable bridge collapse | More than 60 bodies recovered, of which more are of children, women & elderly. Rest have been rescued; NDRF rescue op underway. We're taking this matter very seriously, it's very saddening: Mohanbhai Kalyanji Kundariya, BJP MP from Rajkot pic.twitter.com/SjIGxRsya5
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 30, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोरबी में शाम करीब 6:30 बजे सस्पेंशन ब्रिज गिर गया। जिससे उसके ऊपर मौजूद 150 लोग पानी में गिर पड़े। चार दिन पहले मरम्मत के बाद पुल को खोला गया था। जिससे पुल की क्वालिटी पर भी सवाल खड़े हो रहें हैं। किसी तरह की निर्माण साम्रज्ञी का इस्तेमाल किया गया, यह जांच के घेरे में हैं।
रक्षा अधिकारी के अनुसार, एनडीआरएफ टीम के साथ वायुसेना का विमान राहत कार्यों के लिए रवाना हो गया है। एक घंटे में दूसरा विमान भेजा जाएगा। जामनगर और आसपास के अन्य स्थानों में बचाव कार्यों के लिए हेलीकाप्टरों को तैयार रखा गया है। भुज और अन्य स्थानों से मोरबी के लिए गरुड़ कमांडो भेजे गए हैं।
PM @narendramodi spoke to Gujarat CM @Bhupendrapbjp and other officials regarding the mishap in Morbi. He has sought urgent mobilisation of teams for rescue ops. He has asked that the situation be closely and continuously monitored, and extend all possible help to those affected.
— PMO India (@PMOIndia) October 30, 2022
हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल समेत अन्य अधिकारियों से बात की। उन्होंने बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने को कहा। सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की तीन टीम मौके पर पहुंच चुंकी हैं।
#WATCH | Several people feared to be injured after a cable bridge collapsed in the Machchhu river in Gujarat's Morbi area today. Further details awaited. pic.twitter.com/hHZnnHm47L
— ANI (@ANI) October 30, 2022
पीएम ने अधिकारियों को स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने को कहा है। पीएम ने केंद्र सरकार की तरफ से घायलों को 50 हजार और मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए देने की घोषणा की है। वहीं, राज्य सरकार ने मरने वालों के परिजनों को चार लाख और घायलों को 50 हजार देने का निर्णय लिया है।
Prime Minister Narendra Modi has announced an ex-gratia of Rs 2 lakhs from PMNRF for the next of kin of each of those who lost their lives in the mishap in Morbi. The injured would be given Rs. 50,000. https://t.co/vEq75BLrox pic.twitter.com/Ul7xqeixZn
— ANI (@ANI) October 30, 2022
अभी पढ़ें – सिद्धू मूसेवाला के पिता का बड़ा बयान, कहा- एक माह में न्याय नहीं मिला तो देश छोड़ दूंगा
हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। पुल गिरा तो उसमें बड़ी संख्या में लोग थे। लोगों में चीख पुकार मच गई। कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पानी में गिरने के बाद सब अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे। बचाव दल के अधिकारियों के मुताबिक राहत कार्य जारी है। फिलहाल लोगों को पानी से बाहर निकालना हमारी प्राथमिकता है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें