GST Savings Festival: 22 सितंबर यानि सोमवार से नवरात्र की शुरुआत हो रही है. इसी दिन से देश में जीएसटी की दरों में हुए बदलाव को भी लागू किया जाएगा. रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देश के नाम अपने संबोधन में देश के लोगों को GST Savings Festival के साथ-साथ नवरात्र की भी बधाई दी हैं. नई टैक्स दरों के लागू होने पर नवरात्र समेत आने वाले त्यौहार दीवाली, अहोई, करवां चौथ, भाई दूज आदि में पूजा की सामग्री सहित खाद्य पदार्थ भी सस्ते मिलेंगे. नई दरों के लागू होने से भगवान की मूर्तियां समेत अन्य पूजा सामग्री भी सस्ती होंगी.
यह भी पढ़ें- ‘गर्व से कहो- मैं स्वदेशी खरीदता हूं’, पीएम मोदी ने सभी राज्यों से की ये खास अपील
पूजा सामग्री सहित खाद्य पदार्थो भी होंगे सस्ते
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीती 3 सितंबर को जीएसटी दरों में कटौती करते हुए नया स्लैब की घाषणा की गई थी. नई जीएसटी दरों के बाद अधिकतर वस्तुओं को 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की कर दर की कैटेगरी में रखा गया है. इसके अलावा कई खाद्य पदार्थों पर अब 0 प्रतिशत जीएसटी लगने से खाद्य पदार्थ भी सस्तें हो जाएंगे. वहीं 22 सितंबर से शुरू होने वाले नवरात्र समेत आने वाले त्यौहार दीवाली, अहोई, करवां चौथ, भाई दूज आदि मेंपर भी अब भक्तों को पूजा सामग्री के दामों में भी कमी देखने को मिलेगी.
पूजा का सामान हुआ सस्ता
सोमवार से लागू हो रही नई जीएसटी दरों के बाद जैम, फल जेली, मुरब्बा, फल या मेवे की प्यूरी, फल या मेवे का पेस्ट, लकड़ी, पत्थर, संगमरमर सहित की बनी मूर्तियां, ब्रांडेड धूप स्टिक, हस्तकला धातु टेबलवेयर, किचनवेयर, पूजा सामग्री, सिरेमिक मूर्तियां, निकल, चांदी से विद्युत प्लेटेड, सजावटी सिरेमिक लेख, हस्तशिल्प- पीतल, तांबा, तांबा मिश्रधातु से बनी कलाकृतियां आदि सामान पर पहले 12 प्रतिशत जीएसटी लगता था, जिसे अब घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। ऐसे में इन सामानों की कीमत अब सस्ती हो गई है.
यह भी पढ़ें- GST की नई दरें लागू होने से पहले आपके सवालों के जवाब, हर किसी के लिए जानना जरूरी