पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर की सुरक्षा घटा दी गई है। पहले उन्हें Z+ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी, जिसे अब घटाकर Z श्रेणी कर दिया गया है। अब उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों के पास होगी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी को वर्ष 2019 में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) सुरक्षा हटाए जाने के बाद CRPF की Z+ सुरक्षा प्रदान की गई थी।
क्यों घटाई गई सुरक्षा?
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह निर्णय विभिन्न एजेंसियों द्वारा सुरक्षा समीक्षा के बाद लिया गया। आकलन में गुरशरण कौर को किसी भी प्रकार का खतरा नहीं पाया गया, जिसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी गई। इसके आधार पर उनकी सुरक्षा श्रेणी घटाने का निर्णय लिया गया।
Z+ सुरक्षा में कितने जवानों की तैनाती?
रिपोर्ट के अनुसार, अब गुरशरण कौर को CRPF की Z श्रेणी सुरक्षा प्राप्त होगी, जिसमें 6 सशस्त्र सुरक्षाकर्मी और आवास की सुरक्षा के लिए 2 सुरक्षाकर्मी (कुल 8 जवान) तैनात किए जाते हैं। जबकि पहले Z+ सुरक्षा में 10 सशस्त्र सुरक्षाकर्मी और आवास के लिए 2 सुरक्षाकर्मी (कुल 12 जवान) तैनात किए जाते थे।
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के करीब 30 सुरक्षाकर्मी भी तैनात थे, लेकिन ऑडिट के बाद इनमें से अधिकांश को हटा दिया गया है। अब CRPF की ओर से उन्हें सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ बुलेटप्रूफ कार भी उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही उनके आवास के बाहर दो स्पॉटर भी तैनात किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : मनमोहन सिंह को याद कर आंखें हुईं नम, अंतिम अरदास में पहुंचे कई दिग्गज
बता दें कि डॉ. मनमोहन सिंह दस वर्षों तक देश के प्रधानमंत्री रहे। उन्होंने साल 2004 से 2014 तक लगातार दो बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। एसपीजी सुरक्षा के बाद ‘जेड प्लस’ सुरक्षा देश की दूसरी सबसे बड़ी सुरक्षा श्रेणी है, जो अब तक डॉ. मनमोहन सिंह और उनके परिवार को प्राप्त थी।
26 दिसंबर 2024 को 92 वर्ष की उम्र में डॉ. मनमोहन सिंह का नई दिल्ली में निधन हो गया था। वह लंबे समय से बीमार थे और एम्स (AIIMS) में भर्ती थे।