Goa Minister Govind Gaude Audio Viral: गोवा सरकार में कला और सांस्कृतिक मंत्री गोविंद गौड़े का विवादों से नाता छूटने का नाम नहीं ले रहा है। पहले उनके ही स्पीकर ने फंड का दुरुपयोग करने और भ्रष्टाचार को अंजाम देने का आरोप लगाया और अब उनका एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। इस ऑडियो क्लिप में मंत्री आदिवासी कल्याण विभाग के डायरेक्टर को कथित रूप से धमका रहे हैं। वायरल ऑडियो क्लिप में सुनाई दे रहा है कि मंत्री आदिवासी कल्याण विभाग के अधिकारी दशरथ रेडकर को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत
धमकी भरा ऑडियो सामने आने के बाद गोवा कांग्रेस ने मंत्री गोविंद गौड़े के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और FIR दर्ज करने की मांग की है। ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद कला सांस्कृतिक मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं।
Goa Congress files complaint against alleged threat to kill the Chairperson of Scheduled Caste and Scheduled Tribes Commission of Goa by Minister of @BJP4Goa government Shri Govind Gaude. @Manikrao_INC pic.twitter.com/6aGY8gAHoX
---विज्ञापन---— Goa Congress (@INCGoa) February 6, 2024
क्या है मामला ?
मिली जानकारी के मुताबिक, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग ने कुछ दिन पहले फोंडा में सेवा नामक स्वयंसेवक संगठन के सहयोग से प्रियोल निर्वाचन क्षेत्र के म्हारडोल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम का आयोजन जाति कल्याण विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया था। हालांकि, इस कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच या प्रियोल विधायक और मंत्री गोविंद गौड़े को आमंत्रित नहीं किया गया था। वायरल ऑडियो क्लिप में मंत्री अधिकारी से इसी सिलसिले में बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं। हालांकि, बाद में वो अधिकारी को धमकी देते हैं ।
हम मंत्री के इस बर्ताव की निंदा करते हैं : कांग्रेस
गोवा कांग्रेस पार्टी के जनरल सेक्रेटरी श्रीनिवास खलप ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री ने काम कर रहे अधिकारी को धमकाया है। हम इसकी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि पहले स्पीकर ने मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। उलटा इसे पार्टी का आंतरिक मामला बताया जा रहा है। खलप ने कहा कि स्पीकर का पद संवैधानिक है। ऐसे में उनके द्वारा लगाए गए आरोप पार्टी का आंतरिक मामला कैसे हो सकता है। अब स्पीकर को खुद मंत्री पर कार्यवाई करनी चाहिए। अगर वो ऐसा नहीं कर सकते है उन्हें भी इस्तीफा देना चाहिए।
यह भी पढ़ें: शरद पवार की पार्टी को मिला नया नाम, चुनाव आयोग ने लगाई मुहर
‘कांग्रेस ने मामले को जनता के सामने किया उजागर’
श्रीनिवास खलप ने कहा कि कांग्रेस ने मामले को जनता के सामने उजागर किया है। उसके बाद वही मंत्री अब अधिकारी को धमका रहा है। अधिकारी को काम करने से रोक रहे हैं। बात न मानने पर हड्डियां तोड़ने की बात कही जा रही है। हम मंत्री के इस बर्ताव की निंदा करते हैं।
‘गोवा में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है’
गोवा फॉरवर्ड पार्टी के चीफ विजय सरदेसाई ने कहा कि गोवा में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। गोवा के स्पीकर रमेश तवडकर ने कला और सांस्कृतिक मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए थे और जनता के पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया, वो भी तब जब विधानसभा का सत्र चल रहा था। गोवा और देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है। स्पीकर को भी स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने किस आधार पर यह आरोप लगाया है। बीजेपी कह रही है कि यह पार्टी का आंतरिक मामला है। जब लोगों के पैसे की बात आती है तो यह पार्टी का आंतरिक मामला नहीं, बल्कि आम जनता से जुड़ा हुआ मामला बन जाता है। इस पर चर्चा और जांच होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: ‘आरक्षण को पसंद नहीं करते थे नेहरू…’ पढ़ें PM मोदी के राज्यसभा में दिए भाषण की 15 बड़ी बातें