---विज्ञापन---

देश

एकतरफा आशिक ने ब्रेकअप का ऐसे लिया बदला, गर्लफ्रेंड के घर भेजे COD के 300 पार्सल

कोलकाता में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका से ब्रेकअप का बदला लिया, लेकिन बदला लेने का तरीका काफी चौंकाने वाला है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके पूरे मामले का खुलासा किया। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है ब्रेकअप और बदले की पूरी कहानी?

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Apr 12, 2025 10:25
Love Side Effect Kolkata West Bengal

प्यार और जंग में सब जायज है, इस उक्ति को सच साबित किया एक शख्स ने, जिसने अपनी प्रेमिका से ब्रेकअप का बदला लिया, लेकिन बदला इतने अनोखे तरीके से लिया गया कि पुलिस भी चौंक गई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके पूरा मामला जाना और इसे ई-हरासमेंट का केस बताया। युवक को जमानत मिल गई है, लेकिन पुलिस ने इस अनोखे केस के बारे में मीडिया को बताया।

पुलिस ने बताया कि युवक का अपनी गर्लफ्रेंड से ऑनलाइन शॉपिंग के कारण ब्रेकअप हुआ था। उसने ऑनलाइन शॉपिंग को ही हथियार बनाया और अपनी गर्लफ्रेंड के घर 300 पार्सल भेज दिए, जो कैश ऑन डिलीवरी पर थे। युवक ने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग नहीं कराई, महंगे गिफ्ट नहीं दिलाए तो लड़की ने उसे छोड़ दिया, इसलिए इतने पार्सल भेजकर उसे खुश कर दिया। अब वह इनका बिल भरती रहे।

---विज्ञापन---

 

पार्सल में महंगे और लग्जरी तोहफे

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के अनुसार, मामला पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर का है। युवती कोलकाता के लेक टाउन इलाके में रहती है। बैंक में जॉब करती है और वह 25 साल की है। उसे 300 पार्सल भेजने वाले का नाम सुमन सिकदर है, जिससे उसका ब्रेकअप नवंबर 2024 में हुआ था। पुलिस को दी शिकायत पर युवती ने बताया कि उसके घर हर रोज कई पार्सल आ रहे थे। करीब 300 पार्सल आ चुके हैं।

अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के पार्सल हैं, जिनमें महंगे और लग्जरी गिफ्ट हैं। सभी पार्सल कैश ऑन डिलीवरी के आए, लेकिन यह पार्सल उसने ऑर्डर नहीं किए, इसलिए उसने पार्सल एक्सेप्ट करने की बजाय वापस भेज दिए तो कंपनियों ने उसके अकाउंट को ब्लॉक कर दिया।

तंग आकर उसने पुलिस को शिकायत दी तो पता चला कि ऑनलाइन शॉपिंग करने और पार्सल भेजने वाला शख्स सुमन है, जो युवती का पूर्व प्रेमी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके मामला जाना।

यह भी पढ़ें: सास को भगाने वाला दामाद ससुर से बोला- अब यह मेरी है, तुम भूल जाओ

बदला लेने को भेजे थे पार्सल

पुलिस के अनुसार, सुमन ने बताया कि युवती ने उससे ब्रेकअप किया था, क्योंकि वह उसे ऑनलाइन शॉपिंग नहीं कराता था। उसे तोहफे नहीं देता था। इसलिए बदला लेने को उसने ऑनलाइन शॉपिंग करके पार्सल उसके घर भिजवा दिए।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Apr 12, 2025 10:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें